टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भारतीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। संन्यास लेने के बाद अब ये दुनिया भर में किसी भी लीग में खेलने के लिए योग्य हो गए हैं। दिनेश इस समय दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही SA20 लीग में खेल रहे हैं और इस टूर्नामेंट में इनके बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकल रहे हैं।
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को लगातार खराब फॉर्म में बल्लेबाजी करते हुए देख सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। कहा जा रहा है कि, जब फॉर्म इस कदर खराब थी तो फिर इन्हें मौका नहीं देना चाहिए।
Dinesh Karthik कर रहे हैं खराब प्रदर्शन
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी रहे दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने SA20 में खेलने का फैसला किया है और इस टूर्नामेंट में ये पार्ल रॉयल्स की स्क्वाड का हिस्सा हैं। इस टूर्नामेंट में कार्तिक बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने में फेल हो रहे हैं और इसी वजह से अब इन्हें कुछ लोग ट्रोल करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस टूर्नामेंट में खेलते हुए इन्होंने 5 मैचों की 3 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए महज 14 रन बनाए हैं।
आईपीएल में बैंगलुरु के मेंटर हैं कार्तिक
दिग्गज बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। आईपीएल में ये पिछले कुछ सालों से बैंगलुरु की टीम का हिस्सा थे और इस टीम के लिए खेलते हुए इन्होंने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था। आईपीएल से संन्यास लेने के बाद इन्हें फ्रेंचाइजी के द्वारा टीम का मेंटर नियुक्त कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि, इनकी मेंटरशिप में RCB आईपीएल 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती है और पहले खिताब को अपने नाम कर सकती है।
इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें दिग्गज भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 257 आईपीएल मैचों की 234 पारियों में 26.31 की औसत और 135.36 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 4842 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 22 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 97 रन है।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,4,4,4,4….. रणजी खेलने पहुंचे रविन्द्र जडेजा का बड़ा कारनामा, 303 रन की खेल डाली ऐतिहासिक पारी, जड़े 37 चौके 4 छक्के