Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आईपीएल में खेलने का फैसला किया था। लेकिन आईपीएल 2024 के बाद कार्तिक ने आईपीएल से भी संन्यास का ऐलान कर दिया था। इसके बाद अब इन्होंने दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही SA 20 लीग में खेलने का फैसला किया है और ये इस सत्र में पार्ल रॉयल्स की स्क्वाड का हिस्सा थे। इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बैटिंग और फील्डिंग के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है और इसी वजह से अब दक्षिण अफ्रीका में भी इनके समर्थकों का हुजूम बढ़ता जा रहा है।

Dinesh Karthik ने की ताबड़तोड़ बैटिंग

Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही SA 20 लीग में खेलने का फैसला किया था। इस टूर्नामेंट में इन्होंने पार्ल रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। इस टूर्नामेंट में खेलते हुए इन्होंने 10 मैचों की 7 पारियों में 25.60 की औसत और 123.07 के स्ट्राइक रेट से 128 रन बनाए हैं और इस दौरान इन्होंने एक मर्तबा अर्धशतकीय पारी भी खेली है। कार्तिक ने इसके साथ ही विकेटकीपिंग करते हुए भी बेहतरीन कैच पकड़े हैं।

RCB के बैटिंग कोच हैं दिनेश कार्तिक

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने जब आईपीएल से संन्यास का ऐलान किया तो इसके बाद बैंगलुरु की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन्हें बैंगलुरु की मैनेजमेंट के द्वारा आगामी सत्र के लिए बल्लेबाजी कोच और मेंटर के पद पर नियुक्त किया गया है। बैंगलुरु के लिए खेलते हुए इन्होंने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है और इसी वजह से बैंगलुरु की मैनेजमेंट के द्वारा यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बेहद ही शानदार हैं टी20 में आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी रहे दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के टी20 करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 411 मैचों की 363 पारियों में 27.10 की औसत और 136.70 की स्ट्राइक रेट से 7535 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 35 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – हो गया अपशकुन! बुमराह के बाद अब ये विकेटकीपर-बल्लेबाज भी चोटिल, IND vs ENG ODI सीरीज के 2 मैचों से हुआ बाहर

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...