Dinesh Karthik

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik): भारतीय क्रिकेट में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हुए हैं और उन्होंने भारत में क्रिकेट को और भी अधिक लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाई है. ऐसे में जब भी भारत की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन चुनने की बात आती है, तो कई दिग्गज खिलाड़ी बाहर हो जाते हैं.

इसी कड़ी में अब भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने टीम इंडिया की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन चुनी है और इसमें उन्होंने कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया है. उनकी इस इलेवन में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर सहित अन्य दिग्गजों को शामिल किया है.

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को मिली जगह

दिनेश कार्तिक ने चुनी ऑल टाइम भारत की प्लेइंग इलेवन, कोहली-सचिन सहित इन 11 खिलाड़ियों को दिया मौका 1

भारत ही नहीं बल्कि जब भी विश्व क्रिकेट की बात आएगी तो उसमें सचिन तेंदुलकर का नाम जरूर शामिल होगा. ऐसे में कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भी उन्हें भारत की ऑल टाइम इलेवन में चुना है और उन्हें जगह दी है.

सचिन के अलावा विराट कोहली भी मौजूदा समय के सबसे महान खिलाड़ी हैं और ये पूरी दुनिया जानती है. ऐसे में दिनेश उन्हें भी अपनी टीम में जगह दी है. कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से दुनिया भर को आश्चर्यचकित किया है और उन्होंने अपने करियर में ढेर सारे रन बनाये हैं और इसी वजह से उन्हें जगह मिली है.

रोहित-बुमराह और युवराज सिंह को Dinesh Karthik ने किया शामिल

कार्तिक (Dinesh Karthik) ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा को अपनी टीम में जगह दी है, जबकि उनके साथ के रूप में पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को चुना है. इसके अलावा उन्होंने अपनी इस टीम में भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह को भी अपनी टीम में शामिल किया है.

तो वहीं भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अगर अब टीम इंडिया के इतिहास का सबसे महान तेज गेंदबाज कहा जाए तो ये गलत नहीं होगा और कार्तिक ने उन्हें भी अपनी टीम में जगह दी है. बुमराह मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं.

भारत की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ को भी दिनेश ने अपनी इस टीम में जगह दी है. द्रविड़ ने हाल ही में बतौर कोच रहते हुए टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 12वें खिलाड़ी के तौर पर हरभजन सिंह को शामिल किया है.

इस प्रकार है Dinesh Karthik की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह, जहीर खान.

यह भी पढ़ें: करुण नायर और राहुल द्रविड़ के बेटे ने मचाया गदर, तूफानी पारी खेलकर दोनों बल्लेबाजों ने ठोकी टीम इंडिया के लिए दावेदारी