Dinesh Karthik

Dinesh Karthik: वर्ल्ड क्रिकेट में इस समय कई देशों में टी20 लीग के मुकाबले खेले जा रहे है. उन टी20 लीगों में से एक लीग SA20 में भी खेली जा रही है. SA 20 के मौजूदा संस्करण में इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भी पार्ल रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आ रहे है.

दिनेश कार्तिक ने इस संस्करण के एक मुकाबले में अपनी टीम के लिए लोअर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए ठोका तूफानी अर्धशतक जड़ दिया है.

दिनेश कार्तिक ने JSK के खिलाफ खेली थी 53 रनों की पारी

Dinesh Karthik

SA 20 में पार्ल रॉयल्स से खेलने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद और 135 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 53 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस 53 रनों की पारी के दौरान कार्तिक ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की खूब कुटाई की थी. जिसकी मदद से ही पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) की टीम अपने 20 ओवर में 150 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर पाने में कामयाब रही थी.

Dinesh Karthik

अब तक कार्तिक के लिए कुछ खास नहीं रहा है यह सीजन

SA 20 में पहले भारतीय खिलाड़ी बनने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने इस सीजन में अब तक खेले 9 मुकाबलो में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. अब तक खेले 9 मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने 24.25 की औसत और 127.63 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 97 रन बनाए है. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के ऐसे औसतन प्रदर्शन होने के बावजूद उन्हें निरंतर खेलने का मौका दिया जा रहा है.

IPL के दौरान इस रोल में नजर आएंगे दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन के समाप्त होने के साथ ही संन्यास लेने का फैसला कर लिया है. आईपीएल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद दिनेश कार्तिक को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फ्रेंचाइजी ने अपने मेंटर के तौर पर चुना है. ऐसे में अब अगले आईपीएल (IPL) सीजन से दिनेश कार्तिक बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि मेंटर जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़े: क्या रोहित शर्मा ले रहे संन्यास? इंग्लैंड सीरीज में नामोनिशान नहीं, ये खिलाड़ी बनेंगे कप्तान-उपकप्तान