Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कोई नहीं तोड़ सकेगा इस नेपाली क्रिकेटर का रिकॉर्ड, 10 जन्म में भी है इम्पॉसिबल

कोई माई का लाल नहीं तोड़ सकेगा इस नेपाली क्रिकेटर का रिकॉर्ड, 10 जन्म में भी है इम्पॉसिबल

Dipendra Singh Airee Big Record: खेल चाहे कोई भी हो लेकिन कहा जाता है कि रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं। हालांकि, कभी-कभी कुछ रिकॉर्ड ऐसे बन जाते हैं, जिनका टूटन असंभव लगता है। ऐसा ही एक रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह का था, जो उन्होंने 2007 वर्ल्ड कप में बनाया था। युवराज ने टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाते हुए 12 गेंदों में टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का कारनामा किया था।

युवराज सिंह के इस रिकॉर्ड की बराबरी टी20 क्रिकेट में कई बार हुई लेकिन कोई भी बल्लेबाज उन्हें पछाड़ नहीं पाया। लग रहा था कि यह रिकॉर्ड लंबे समय तक बरकरार रहेगा लेकिन यह 16 साल ही टिक सका। दरअसल, साल 2023 में नेपाल के खिलाड़ी दीपेंद्र सिंह ऐरी ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसने पूरे क्रिकेट वर्ल्ड को हैरान कर दिया और युवराज का भी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया।

दीपेंद्र सिंह ऐरी के नाम दर्ज है T20I में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड

कोई माई का लाल नहीं तोड़ सकेगा इस नेपाली क्रिकेटर का रिकॉर्ड, 10 जन्म में भी है इम्पॉसिबल

नेपाल की टीम ने पिछले कुछ सालों में टी20 क्रिकेट में काफी तरक्की है और इसी वजह से खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी काफी अच्छा हुआ। कई युवा क्रिकेटर टी20 क्रिकेट में उभरकर सामने आए और इसी में से एक दीपेंद्र सिंह ऐरी हैं। दीपेंद्र के नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड दर्ज है। इस खिलाड़ी ने महज 9 गेंदों में पचासा जड़ कर यह बड़ा रिकॉर्ड बना दिया था।

दीपेंद्र सिंह ऐरी ने इस रिकॉर्ड को 2023 एशियन गेम्स के दौरान बनाया था। एशियन गेम्स में क्रिकेट को भी शामिल किया गया था, इसी वजह से कई छोटी-बड़ी टीमों को इसमें खेलने के मौका मिला था। भारत ने भी एशियन गेम्स में हिस्सा लिया था और फाइनल जीतकर गोल्ड मैडल अपने नाम किया था। हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा दीपेंद्र की हुई थी, जिन्होंने टूर्नामेंट में 27 सितंबर को मंगोलिया के खिलाफ धमाल मचाते हुए सिर्फ 10 गेंदों में नाबाद रहते हुए 52 रन जड़ दिए थे।

ताबड़तोड़ पचासे से रिकॉर्ड बुक में शामिल हो गए दीपेंद्र सिंह ऐरी

मंगोलिया के खिलाफ अपने तूफानी पचासे से दीपेंद्र सिंह ऐरी ने इतिहास रच दिया और खुद का नाम हमेशा के लिए रिकॉर्ड बुक में शामिल कर लिया। उन्होंने युवराज सिंह को पछाड़कर टॉप स्थान पर कब्जा कर लिया। भविष्य में दीपेंद्र के रिकॉर्ड का टूटना काफी मुश्किल लग रहा है और उनको पछाड़ने के लिए किसी भी बल्लेबाज को करिश्मा करने की जरूरत होगी।

मंगोलिया के गेंदबाजों का हुआ था बुरा हाल

मैच में मंगोलिया के सामने नेपाल की शुरुआत खास नहीं रही थी और दोनों ओपनर सस्ते में पवेलियन आउट हो गए थे। इसके बाद कुसल मल्ला और कप्तान रोहित पौडेल ने सिर्फ 67 गेंदों में 193 रन जोड़कर स्कोर को 250 के पार पहुंचा दिया। आखिरी में सिर्फ 11 शेष रहने पर दीपेंद्र सिंह ऐरी बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने 19वें ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर अपने इरादे साफ़ कर दिए और फिर आखिरी ओवर में भी तीन छक्के जड़े। इस तरह उन्होंने अपनी पारी में 8 छक्के लगाए लेकिन चौका एक भी नहीं लगाया।

कुसल मल्ला ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की और शतक बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 50 गेंदों का सामना करते हुए 137 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें आठ चौके और 12 छक्के शामिल रहे। बल्लेबाजों के जोरदार प्रदर्शन की बदौलत नेपाल ने 20 ओवर में 314/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मंगोलिया की टीम सिर्फ 41 रन पर ढेर हो गई। इस तरह नेपाल को 273 रनों के अंतर से बहुत बड़ी जीत हासिल हुई।

FAQs

दीपेंद्र सिंह ऐरी ने किस टीम के खिलाफ 9 गेंद में अर्धशतक बनाया था?
दीपेंद्र सिंह ऐरी ने मंगोलिया के खिलाफ 9 गेंद पर अर्धशतक जड़ा था।
टी20 क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी बनाने वाले टॉप 2 बल्लेबाज कौन से हैं?
टी20 क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी (9 गेंद) और आशुतोष शर्मा (11 गेंद) हैं।

यह भी पढ़ें: India vs United Arab Emirates, Match Prediction in hindi: जानें क्या होगा 6 ओवर और 20 ओवर का स्कोर? कौन सा बल्लेबाज होगा लंगड़ा घोड़ा साबित

 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!