India vs England T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) नए साल की शुरुआत इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलकर करने वाली है। इस सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होने जा रहा है और इसका पहला मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस सीरीज में अभी करीब 3 महीने का समय बाकी है। लेकिन अभी से ही इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की स्क्वाड को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इन चर्चाओं के अनुसार इंग्लैंड टी20 सीरीज (England T20 Series) के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया गया है, जिसमें नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy), मयंक यादव (Mayank Yadav) और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) को मौका नहीं दिया गया है।
इंग्लैंड टीम के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी भारतीय टीम
बता दें कि साल 2025 जनवरी में टीम इंडिया को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसको लेकर आई रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने उस सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन कर लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो उस टीम में नितीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और वरुण चक्रवर्ती दिखाई नहीं देने वाले हैं। बल्कि उनकी जगह भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के 3 लाडलों को मौका मिल सकता है।
इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रहे 5 टी20 मैचों की सीरीज में जिन 3 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है उनमें अंगरीश रघुवंशी, श्रेयस अय्यर और रमनदीप सिंह का नाम शामिल है। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं कर दिया जाता कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन ऐसा हो सकता है चूंकि जब से गंभीर टीम इंडिया के कप्तान बने हैं उन्होंने कई खिलाड़ियों को टीम में मौका दिलवाया है।
कुछ ऐसी हो सकती है इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, अभिषेक शर्मा, अंगरीश रघुवंशी, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, संजू सैमसन, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, खलील अहमद, अर्शदीप सिंह, रियान पराग और रवि बिश्नोई।