Vaibhav Suryavanshi : क्रिकेट में भेदभाव का इल्जाम खूब लगता है। कई बार इल्जाम लगता है कि कई राज्य के खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पाता है, जबकि वो प्रदर्शन भी अच्छा करते हैं। ऐसा ही कुछ अब हुआ है टीम इंडिया के खिलाड़ी के साथ। हम बात कर रहे हैं 14 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की। वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) बिहार से ताल्लुक रखते हैं।
अभी उन्होंने क्रिकेट जगत में कदम ही रखा है कि उनके साथ भेदभाव होना शुरू हो गया है। वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को शतक लगाने के बावजूद टीम में जगह नहीं दी गई है। ऐसे में इसको लेकर कई सवाल उठ रहे हैं या फिर इस युवा खिलाड़ी को प्रदर्शन के बावजूद टीम में मौका क्यों नहीं मिल रहा है? आइए आपको बताते हैं कि किस टीम में नहीं मिली है वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को जगह।
ईस्ट जोन में नहीं मिला मौका
दरअसल 28 अगस्त से दलीप ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है, जिसको लेकर अलग-अलग ज़ोन की टीमों का ऐलान किया गया है। वहीं ईस्ट ज़ोन ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। लेकिन हैरत की बात यह है कि इस टीम में आईपीएल 2025 में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को जगह नहीं दी गई है।
4 डे मैच की सीरीज में ईस्ट ज़ोन में कई धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल जरूर किया गया है, लेकिन जिसकी सभी को उम्मीद थी कि वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) टीम स्क्वॉड का हिस्सा होंगे, उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
ईशान को कमान रिज़र्व में वैभव
दरअसल ईस्ट ज़ोन की कमान टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के हाथों में सौंप दी गई है। हालांकि वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का नाम इस मुकाबले में जरूर है, लेकिन ईस्ट ज़ोन ने उन्हें बतौर रिजर्व प्लेयर रखा है। यानी कि अगर कोई प्लेयर चोटिल होता है या फिर टीम से बाहर होता है, तो ऐसे में उन्हें मौका मिल सकता है।
लेकिन वह मेन स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। सिर्फ वैभव ही नहीं, उनके साथ मुख्तार हुसैन, स्वास्तिक समल, सुदीप कुमार जैसे और भी खिलाड़ियों को रिजर्व में रखा गया है।
हाल ही में जड़ा है शतक
14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने हाल ही में काफी शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ भी शतक जड़ा है। सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने इंडिया अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 वाले मुकाबले में शतकीय पारी खेली। वैभव (Vaibhav Suryavanshi) ने इंडिया अंडर-19 के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंद में 143 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 13 चौके और 10 छक्के लगाए।
वैभव ने 183.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। इस शानदार बल्लेबाजी के बावजूद उन्हें मेन स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया, जिसके बाद यह कहा जा रहा है कि वैभव के साथ बिहारी होने पर भेदभाव किया गया।
ईस्ट जोन टीम
ईशान किशन (कप्तान)(विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज जयसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद शमी
स्टैंडबाय: मुख्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी, राहुल सिंह
ये भी पढ़ें : इधर इंग्लैंड सीरीज हुई खत्म, उधर 8 अगस्त से बोर्ड ने वेस्टइंडीज ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान