BCCI और श्रेयस अय्यर के बीच सुलझा विवाद, इस सीरीज से करेंगे वापसी, गंभीर सीधे नया कप्तान बनाने को तैयार 1

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer): भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच विवाद चल रहा था. अय्यर ने क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) की बात नहीं मानी थी और उन्होंने रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया था.

इसके बाद से वे लगातार टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था. इसके अलावा उन्हें टीम में भी नहीं चुना जा रहा है लेकिन अब वे वापसी करने के लिए तैयार हैं और उन्होंने अपना विवाद सुलझा लिया है.

Advertisment
Advertisment

BCCI और Shreyas के बीच चल रहा था विवाद

BCCI और श्रेयस अय्यर के बीच सुलझा विवाद, इस सीरीज से करेंगे वापसी, गंभीर सीधे नया कप्तान बनाने को तैयार 2

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों को निर्देश दिए थे कि अगर वे टीम इंडिया के साथ नहीं खेल रहे हैं तो उन्हें रणजी ट्रॉफी में खेलना होगा. ऐसे में अय्यर उस समय भारत की टीम से बाहर चल रहे थे और उन्होंने जय शाह के इस ऐलान के बाद भी रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया था.

अय्यर ने उस वक़्त चोट का बहाना बनाया था लेकिन नेशनल क्रिकेट एकेडेमी से उन्हें फिट घोषित किया हुआ था लेकिन जब उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था, तो वे रणजी खेलने के लिए पहुँच गए लेकिन टीम इंडिया में उन्हें उसके बादजूद भी जगह नहीं मिली.

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में कर सकते हैं वापसी

दरअसल, भारतीय टीम को इसी महीने यानी 26 जुलाई से श्रीलंका का दौरा करना है और इस दौरे से श्रेयस की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है. इसका मुख्य कारण ये भी है कि उन्होंने आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया था और टीम को चैंपियन भी बनाया था. इसके अलावा गौतम गंभीर भारत के हेड कोच बन चुके हैं और वे पहले कोलकाता के मेंटोर रह चुके हैं.

Advertisment
Advertisment

टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं और उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. अय्यर को गंभीर का करीबी होने का भी फायदा मिलेगा.

Gambhir बना सकते हैं Shreyas को कप्तान

दरअसल, पहले भी ऐसी ख़बरें सामने आती रही हैं कि श्रेयस अय्यर टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं. हालाँकि, कुछ वजहों से वे टीम के कप्तान नहीं बन सके. अब गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं, तो अय्यर को कप्तान बनाया जा सकता है. हालाँकि, श्रीलंका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में उन्हें कप्तानी मिलेगी या नहीं इस पर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: ईशान किशन की राह पर चला ये युवा खिलाड़ी, खुद कर रहा अपना क्रिकेट करियर बर्बाद, जय शाह के बैड बुक में आया नाम