Posted inक्रिकेट न्यूज़

‘उसे कप्तानी आती भी है..’, GT vs PBKS मैच में शुभमन गिल पर भड़के सिद्धू, इस छोटी सी गलती के लिए दिया भारी भरकम ‘LECTURE’

'Does He also knows captaincy..', Sidhu got angry at Shubman Gill in GT vs PBKS match, gave heavy 'lecture' for this small mistake

GT vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 के पांचवें मैच में आज गुजरात टाइटंस की टीम पंजाब किंग्स से मुकाबला खेल रही है। गुजरात को लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल (Shubman Gill) संभाल रहे हैं और गिल की एक छोटी सी गलती पर कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने काफी कुछ बोल दिया है।

Shubman Gill पर भड़के नवजोत सिंह सिद्धू

Navjot Singh Sidhu

बता दें कि गुजरात और पंजाब के बीच जारी मैच में इस समय गुजरात की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है। गुजरात ने शुरुआत ठीक-ठाक सी की है। इस टीम ने काफी पहले ही इस टीम के सलामी बल्लेबाज को आउट कर दिया है। लेकिन इस मैच के दूसरे ओवर के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसके वजह से नवजोत सिंह सिद्धू ने फील्डिंग सही न लगाने को लेकर गिल (Shubman Gill) को काफी कुछ कह दिया।

सिद्धू ने कही ये बात

दरअसल, मैच के 1.4 ओवर में अरशद ने प्रियांश आर्य का कैच छोड़ दिया। इसके बाद उसी ओवर की लास्ट बॉल पर मिड-ऑन पर मौजूद अरशद ने प्रभसिमरन की गेंद छोड़ दी, जिसके वजह से गेंद चार रनों के लिए सिमा रेखा के पार पहुंच गई। इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कमेंट्री के दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी को लेकर अच्छा खासा लेक्टचर दे दिया।

सिद्धू ने कहा “अगर आप अपने बॉलिंग अटैक को फिल्ड से बैक नहीं करोगे, तो भैया ये अच्छे आसार नहीं हैं गिल के।” नवजोत सिंह सिद्धू के कहने का मतबल है कि शुभमन गिल को फिल्ड प्लेसमेंट पर सही से ध्यान देने की जरूरत है। ऐसे में अब देखना होगा कि गिल अपनी पुरानी गलतियों से सिख लेकर आगे बढ़ेंगे या नहीं।

पहले पावर प्ले में पंजाब ने बनाए 73 रन

पंजाब और गुजरात के बीच जारी मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने पहले पॉवरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं। इस समय इस टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर 8 बॉल पर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं प्रियांश आर्य ने 20 बॉल पर 42 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, CSK और मुंबई इंडियंस के 4-4 खिलाड़ियों को मौका 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!