आईपीएल 2025 का 25वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के रूप में चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और नियमित अंतराल में विकेट झटकटे रहे।
लेकिन दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) मुकाबले में कोलकाता के एक फील्डर ने अपनी फील्डिंग से सभी को हैरान कर डिया और इसने एक आसान सा कैच छोड़ दिया और इसकी फील्डिंग को देखने के बाद एमएस धोनी भी मुस्कुराते हुए दिखाई दिए हैं।
इस खिलाड़ी ने छोड़ा CSK का आसान कैच

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) मुकाबले में चेन्नई की टीम पहले फील्डिंग कर रही है और इस मैच के आठवें ओवर में जब हर्षित राणा गेंदबाजी के लिए आए तो इन्होंने विजय शंकर को एक स्लोवर गेंद फेंकी और शंकर इस जाल में पूरी तरह से फंस गए थे। लेकिन शॉर्ट मिड विकेट पर मौजूद वेंकटेश अय्यर इस आसान कैच को पकड़ नहीं पाए। इनकी मिस फील्डिंग का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 11, 2025
मुस्कुराते दिखे MSD
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) मुकाबले में हर्षित राणा की गेंद में जब विजय शंकर का कैच वेंकटेश अय्यर ने छोड़ा तो केकेआर का खेमा पूरी तरह से मायूस दिखाई दिया है। लेकिन दूसरी तरफ चेन्नई के खेमें में खुशी साफ-तौर पर देखी जा रही थी और टीम के कप्तान एमएस धोनी मुसकुराते हुए दिखाई दिए। एमएस धोनी के उत्साहित होने का ये वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
CSK vs KKR मुकाबले में चेन्नई की है स्थिति खराब!
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की स्थिति नाजुक स्थिति में बनी हुई है। इस मुकाबले में अभी तक 15 ओवरों का खेल हुआ है और चेन्नई की टीम के 7 प्रमुख बल्लेबाज आउट हो चुके हैं और स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 75 रन हैं। क्रीज में इस वक्त कप्तान एमएस धोनी और शिवम दुबे टिके हुए हैं।
इसे भी पढ़ें – सूर्या से भी खतरनाक 360 प्लेयर खोज लाए विराट कोहली, चौके-छक्के लगाने के मामले में एबी डिविलियर्स को देता टक्कर