भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान के अंदर अपने जज़्बातों को नहीं छिपा पाते हैं। इसी वजह से अक्सर ही मैदान में विराट कोहली को आक्रमक स्वभाव में देखा जाता है। चेन्नई के खिलाफ उन्हीं के घर में खेलते हुए विराट कोहली एक बार फिर से ओवर अग्रेसिव हो गए।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मैच में फील्डिंग करते हुए एमएस धोनी के फेवरेट खिलाड़ी को अपने ही आक्रमक अंदाज से सेलिब्रेट किया और उनकी सेलिब्रेशन का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि, विराट को ऐसे सेलिब्रेट नहीं करना चाहिए।
Virat Kohli के सेलिब्रेशन का वीडियो हुआ तेजी से वायरल

विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपने आक्रमक रवैये के लिए भी जाने जाते हैं और इसी वजह से सोशल मीडिया पर इनके सेलिब्रेसन के क्लिप तेजी के साथ वायरल होते हैं। चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में जब तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को बाउंड्री पर मनोज भागड़े के हाथों कैच कराया तो कोहली खुशी से झूम उठे। विराट कोहली ने सेलिब्रेट करते हुए हेजलवुड के ऊपर छलांग लगा दी और इसके बाद इन्होंने चेन्नई के डग आउट की तरफ देखते हुए अपने चिर परिचित अंदाज में सेलिब्रेट किया।
— Pappu Plumber (@tappumessi) March 28, 2025
क्या विराट कोहली को है गायकवाड़ से निजी समस्या?
जब विराट कोहली ने ऋतुराज गायकवाड़ के विकेट को अपने खास अंदाज से सेलिब्रेट किया तो सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगी। कुछ लोग तो यहाँ तक कह रहे हैं कि, विराट कोहली को चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ खुन्नस है। तो वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि, इन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई के खिलाफ कुछ खास नहीं किया है और इसी वजह से ये अपना गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं।
बतौर बल्लेबाज फेल हुए हैं विराट कोहली
बैंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली चेन्नई के खिलाफ़ मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी से छाप छोड़ने में फेल हुए हैं। इस मुकाबले में इन्होंने 30 गेदों का सामना किया और इस दौरान इन्होंने 103.33 की स्ट्राइक रेट से 31 रन बनाए। विराट ने बल्लेबाजी करते हुए 2 चौके और एक छक्का भी लगाया है। विराट की इस धीमी पारी की वजह से इन्हें ट्रोल भी होना पड़ा है।
इसे भी पढ़ें – VIDEO: धोनी को इतना गुस्से में कभी नहीं देखा, 1.70 करोड़ी खिलाड़ी ने टपकाया लड्डू कैच, तो आपा खो बैठे कैप्टन कूल