Ishan Kishan

Ishan Kishan: भारत में कल से रणजी ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है। जिसमें सबकी नजर भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) पर होगी। ईशान घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन के आधार पर टीम में वापसी का प्रयास करेंगे।

ईशान पिछले काफी लंबे वक्त से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। ईशान ने घरेलू टूर्नामेंट और इंटरनेशनल मुकाबलों में कई यादगार पारियां खेली हैं। आज हम ईशान की एक ऐसी पारीके बारे में बात करने वाले हैं, जिसमें उन्होंने अपने छक्कों और चौकों के दम पर केवल 30 गेंदों में 142 रनों की पारी खेली थी। तो आईए जानते हैं ईशान की उस पारी के बारे में-

Ishan Kishan ने 30 गेंदों में जड़े थे 142 रन

Ishan Kishan

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम में वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। वह घरेलू टूर्नामेंट में भी हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने  साल 2021 में एक ऐसी तूफानी खेली जिसमें उन्होंने झारखंड के लिए महज 30 गेंदों में ही 142 रन बनाए थे। ईशान ने अपनी उस विजय हजारे के मुकाबले में केवल 94 गेंदों में 172 रन बनाए थे। किशन ने विपक्षी टीम के गेंदबाजों को उस मैच में 19 चौके और 11 छक्के ठोके थे। ईशान ने उस मैच में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की थी।

Ishan Kishan

कुछ ऐसा था मैच का हाल

साल 2021 के विजय हजारे ट्रॉफी में ईशान किशन की कप्तानी वाली टीम झारखंड और मध्य प्रदेश की टीम 50 ओवर के मुकाबले के लिए आमने-सामने थी। उस मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम टॉस जीतकर झारखंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 422 रन बनाए। जिसके जवाब में उतरी मध्य प्रदेश की टीम 18.4 ओवर में ही 98 रन पर ढ़ेर हो गए। झारखंड की टीम मुकाबले को 324 रनों से एकतरफा जीत लिया।

Ishan Kishan का क्रिकेट करियर

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन फिलहाल तो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि वह टीम में वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। अगर ईशान के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर में 60 इंटरनेशनल  मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 1807  रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 मैचों के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का हुआ ऐलान, CSK-KKR के खिलाड़ियों को मिला महीनों बाद मौका