Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बदलाव से गुजर रही है और इन बदलाओं के तहत हाल ही में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया (Team India) का कोच बनाया गया है। गंभीर जब से भारतीय टीम के कोच बने हैं तबसे टीम में काफी कुछ हो रहा है। उनकी कोच बनने के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों की टीम में एंट्री हुई है, जबकि कई खिलाड़ियों को हमेशा के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
कुछ ऐसा ही हाल भारत के दो दिग्गज खिलाड़ियों का भी है, जोकि घरेलू क्रिकेट में रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह 2 खिलाड़ी कौन हैं, जिन्हें गौतम गंभीर की वजह से टीम में मौका नहीं मिल रहा है।
इन दो खिलाड़ियों को नहीं मिल रहा है टीम में मौका
घरेलू क्रिकेट में रन बनाने के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम में जिन दो खिलाड़ियों की वापसी नहीं हो रही है उनमें चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का नाम शामिल है। एक समय तक यह दोनों खिलाड़ी भारत के स्टार बल्लेबाजों में शीर्ष पर आते थे। मगर अब दोनों को टीम में मौका नहीं दिया जाता है। कई फैंस का मानना है कि इससे पीछे टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर का हाथ हैं।
साल 2023 में मिला था आखिरी मौक़ा
बता दें कि भारतीय टेस्ट टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में शुमार चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे साल 2023 में आखिरी बार टीम इंडिया की ओर से खेलते दिखाई दिए थे। तब से लेकर अब तक वह टीम से बाहर चल रहे हैं। पुजारा ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में अब तक 3 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 1 दोहरा शतक जड़ा है।
वहीं रहाणे ने अपने बीते 4 मैचों में कई बार शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने हाल ही में हुई दिलीप ट्रॉफी में रेस्ट ऑफ़ इंडिया के खिलाफ 97 रन बनाए थे। जबकि अपने अंतिम रणजी मैच में वह 35 और 48* रनों की बेहतरीन पारी खेलकर आ रहे हैं। दोनों के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद की जा रही थी कि दोनों को ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में मौका मिल जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हो सका है और खबरों की मानें तो इसका कारण गौतम गंभीर हैं।
गंभीर गंभीर की वजह से नहीं मिला मौका
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया (Team India) का चयन हेड कोच गौतम गंभीर के सुझाव के अनुसार किया गया है और इसी के चलते चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कोई बात नहीं कही गई है, जिस वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन ऐसा होने के काफी आसार हैं।