बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series): ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) खत्म हो चुकी है। टीम इंडिया को सिडनी में 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है जिसकी वजह से उनका एक दशक से चल आ रहा अजेय रिकॉर्ड भी टूट गया है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम 10 सालों के बाद फिर से बॉर्डर गावस्कर सीरीज जीतने में सफल हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज पैट कमिंस की कप्तानी में 3–1 से जीत ली है।
इस सीरीज के लिए टीम इंडिया ने 19 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था जिसमें हर खिलाड़ी को लगभग खेलना का मौका मिल गया लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी था जिसको पहले मैच से लेकर आखिरी मैच तक सिर्फ बेंच में ही बिठाए रखा गया है। उस खिलाफ का काम सिर्फ टीम बस में आने से लेकर ग्राउंड में पानी पिलाने तक रह गया था।
अभिमन्यु को Border Gavaskar Series में नहीं मिला मौका
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के बैकअप ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन है। अभिमन्यु ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर टीम इंडिया के अपनी जगह पक्की की थी जिसकी वजह से उनको ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ हुए दो अनऑफिशियल मैचों में चुना गया था।
उसके बाद उन्हें बॉर्डर गावस्कर के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में उनके पास टेस्ट डेब्यू करने का सुनहरा मौका था। पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे और ईश्वरन को मौका दिया जा सकता था लेकिन उनकी जगह राहुल को मौका दे दिया गया।
ओपनरों के खराब प्रदर्शन के बाद भी नहीं मिला मौका
पर्थ के साथ कुछ मैचों में राहुल और जायसवाल का प्रदर्शन अच्छा रहा था लेकिन सीरीज समाप्त होते होते इनका प्रदर्शन भी खराब हो गया था लेकिन फिर भी अभिमन्यु को मौका नहीं दिया गया था। अभिमन्यु ने सालों तक घरेलू क्रिकेट में रन बनाए थे ताकि उनको टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिल सकें लेकिन गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने उनको इस काबिल नहीं समझा कि वो टीम इंडिया के लिए खेल सकें।