23 साल के रियान पराग (Riyan Parag) के लिए बीता साल काफी शानदार रहा था, क्योंकि काफी अरसे के बाद आईपीएल में उनके बल्ले से रनों की बारिश हुई थी। इसके बाद वह टीम इंडिया के लिए टी20 और वनडे डेब्यू भी करते दिखाई दिए थे। हालांकि साल 2025 उनके लिए साल 2024 से भी ज्यादा बेहतरीन हो सकता है, क्योंकि इस साल वह अपनी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर सकते हैं Riyan Parag
दरअसल, रियान पराग (Riyan Parag) आईपीएल 2025 (IPL 2025) में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी इसलिए कर सकते हैं, क्योंकि इस टीम के मौजूदा कप्तान संजू सैमसन इंजर्ड हो गए हैं और इंजरी के चलते वह करीब दो-तीन महीने के लिए क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। संजू को फिंगर इंजरी हुई है।
दो-तीन महीने क्रिकेट से दूर रह सकते हैं संजू
बता दें कि संजू सैमसन को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई पांच टी20 मैचों की सीरीज के अंतिम टी20 मैच में उंगली पर चोट लगी थी। हालियां जानकारी के अनुसार इस चोट के चलते उनकी उंगली फ्रैक्चर हो गई है और वह अब करीब दो-तीन महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो सकते हैं। ऐसे में इस बार आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी रियान पराग (Riyan Parag) कर सकते हैं।
21 मार्च से शुरू हो सकता है आईपीएल
बताते चलें कि आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च से हो सकती है और इसका फाइनल 25 मई को खेला जा सकता है। ऐसे में इस महीने के अंत तक या अगले महीने की शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स अपने नए कप्तान का ऐलान कर सकती है। हालांकि आईपीएल 2025 से पहले ही अगर संजू सैमसन फिट हो जाते हैं तो वही कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं।
चूंकि अभी तक आधिकारिक तौर पर यह कंफर्म नहीं किया जा गया है कि संजू सैमसन कितने समय के लिए मैदान से बाहर रहने वाले हैं। मालूम हो कि बीते सीजन यह टीम संजू की अगुवाई में प्लेऑफ तक पहुंची थी।