Posted inक्रिकेट न्यूज़

अनसोल्ड रहने वाले शार्दुल ठाकुर के लिए खुले किस्मत के दरवाजे, LSG के बुमराह को स्क्वॉड में करेंगे रिप्लेस

Shardul Thakur

Shardul Thakur : IPL 2025 की शुरूआत होने में अब महज एक दिन ही बच गए हैं। 22 मार्च से इस मुकाबले की शुरुआत होने जा रही है। वहीं इस मुकाबले से पहले कई टीमों के अंदर बड़े बदलाओ हुए हैं। कई टीमों में खिलाड़ी रिप्लेस हुए हैं। अब ऐसा ही कुछ लखनऊ की टीम के साथ होने वाला है। ऐसा मान कर चला जा रहा है की लखनऊ की टीम में तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर शामिल हो सकते हैं। आइए जानते हैं की आखिर किस खिलाड़ी को रिप्लेस कर के शार्दूल ठाकुर टीम में शामिल होने जा रहे हैं।

Shardul Thakur की खुलेगी किस्मत

Shardul Thakur

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर की किस्मत इंडियन प्रिमियर लीग में खुलने वाली है। शार्दूल ठाकुर आईपीएल ऑक्शन में अन्सोल्ड होने के बावजूद आईपीएल में खेलने के लिए पूरी तरह से तय्यार हैं। दरअसल शार्दूल ठाकुर लखनऊ की टीम में मोहसिन खान को रिप्लेस करने वालें हैं। मोहसिन खान को ACL इंजूरी है जिसके कारण वो तीन महीने के लिए क्रिकेट से दूर चले गए हैं। ऐसे में शार्दूल उनकी जगह लेने के लिए पूरी तरह से तय्यार दिख रहे हैं।

Shardul Thakur को मिल सकते हैं इतने रुपए

बता दें मोहसिन खान को लखनऊ की टीम ने 4 करोड़ रुपए में रीटेन किया था। वहीं शार्दूल का आईपीएल में बेस प्राइस 2 करोड़ था लेकिन किसी ने उन्हें खरीदा नहीं था। अब वो लखनऊ की टीम में 2 करोड़ में शामिल हो सकते हैं। बता दें इससे पहले शार्दूल चेन्नई की टीम के साथ थे लेकिन इस बार मेगा ऑक्शन में वो अन्सोल्ड रहे थे।

कैसे हैं Shardul Thakur के आँकड़ें?

शार्दूल ने अब तक 95 आईपीएल मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 9.22 की एकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 94 विकेट चटकाए हैं। शार्दूल ने पंजाब की टीम के साथ आईपीएल की शुरुआत 2015 में की थी, इसके बाद वो लंबे समय तक चेन्नई के साथ रहे थे। वहीं इस सीजन को मोहसिन खान को रिप्लेस कर लखनऊ की टीम में शामिल हो सकते हैं। अब देखने वाली बात होगी की शार्दूल इस आईपीएल कैसा प्रदर्शन दिखते हैं।

ये भी पढ़ें : IPL का अगला केएल राहुल हैं ये खिलाड़ी, हर सीजन मारेगा 500 रन, लेकिन टुक-टुक खेल टीम का ही करेगा बेडागर्क

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!