मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj): टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) के लिए पिछले कुछ समय अच्छा नहीं चल रहा है. पहले तो ऑस्ट्रेलिया में उनके मनमुताबिक प्रदर्शन नहीं हुआ और फिर उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम के साथ साथ इंग्लैंड की टी20 और वनडे टीम से भी बाहर कर दिया गया है. जिसके बाद अब उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को करारा जवाब दिया है. उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
सिराज को नहीं मिली चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह
आपको बता दें, कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का चयन हो गया है जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम में जगह नहीं दी गयी है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम अनाउंस करने के लिए बुलाई गयी प्रेस कांफ्रेंस में रोहित शर्मा ने सिराज को टीम में न चुनने का कारण बताया था. उन्होंने कहा था कि सिराज नयी गेंद को छोड़कर ज्यादा प्रभावी नहीं है जिसकी वजह से उन्हें टीम से ड्राप किया गया है.
रणजी ट्रॉफी में Mohammad Siraj ने किया शानदार कमबैक
हालाँकि उसके बाद सिराज ने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने कप्तान को करारा जवाब दिया है. सिराज ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की थी. उनकी धारदार गेंदबाजी के सामने विपक्षी टीम एक एक रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. सिराज ने रणजी ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 18 ओवर गेंदबाजी की थी जहाँ उन्होंने 7 ओवर मेडेन फेंके थे, सिराज का इस मैच में इकॉनमी 2.61 की थी.
यहीं नहीं उन्होंने एक विकेट भी लिया था लेकिन उनके स्पेल की मुख्य बात ये थी की उन्होंने 87 गेंदें डॉट फेंकी थी और उसका फायदा अन्य गेंदबाजों को भी हुआ जिन्होंने दबाव का फायदा उठाते हुए दूसरी तरफ से विकेट चटकाए थे.
सिराज की हो सकती हैं टीम में वापसी
सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में जगह नहीं मिली थी लेकिन अब उनको टीम में मौका मिल सकता है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट अभी तक पूरी तरह से सही नहीं हुई है और मीडिया ख़बरों की मानें, तो उनको पूरी तरह से सही होने में काफी समय लग सकता है, इसलिए उनकी जगह पर सिराज को मौका दिया जा सकता है.
Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम तैयार! रिजवान कप्तान, नए-नवेला खिलाड़ी उपकप्तान