Dravid and Sehwag's son get chance, Riyan Parag is captain, Team India will look like this in 2031 World Cup

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है, जिस वजह से धीरे-धीरे कई खिलाड़ी टीम से बाहर हो रहे हैं। 2019 वर्ल्ड कप (2019 World Cup) में खेलते दिखाई दिए कई खिलाड़ी 2023 वर्ल्ड कप (2023 World Cup) की टीम का हिस्सा नहीं थे। वहीं 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की टीम में भी केवल कुछ ही खिलाड़ी ऐसे होंगे जो 2023 वर्ल्ड कप में खेले थे। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर साल 2031 में होने वाले वर्ल्ड कप की टीम में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

बदल सकती है Team India की पूरी रूप रेखा

team india

बता दें कि 2031 में होने वाले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) पूरी तरह से नई दिखाई दे सकती है। 2031 में होने वाले वर्ल्ड कप में इंडियन टीम को लीड करने की जिम्मेदारी युवा स्टार रियान पराग संभाल सकते हैं। वहीं कई अन्य युवाओं को भी खेलने का मौका मिल सकता है। 2031 में होने वाले एकदिवसीय वर्ल्ड कप में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बेटे भी खेलते दिख सकते हैं।

राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग के बेटों को मिल सकता है मौक़ा

मालूम हो कि राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ की उम्र इस समय 19 साल है और वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग की उम्र 17 साल है। दोनों ही खिलाड़ी इस समय घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा कर रहे हैं, जिस वजह से आने वाले समय में इंडियन टीम में डेब्यू कर सकते हैं और वर्ल्ड कप 2031 की टीम में खेलते दिखाई दे सकते हैं। 2031 वर्ल्ड कप (2031 World Cup) की टीम में यशस्वी जायसवाल, आयुष म्हात्रे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और नितीश कुमार रेड्डी भी खेलते दिखाई दे सकते हैं।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम

रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, समित द्रविड़, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, मयंक मारकंडे, हरप्रीत बरार, रितिक शौकीन, आर्यवीर सहवाग, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, नितीश कुमार रेड्डी और मयंक यादव।

यह भी पढ़ें:  657 विकेट लेने वाले इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने आखिरकार किया संन्यास का ऐलान, टीम इंडिया से चल रहा था नजरंदाज