Dravid-Gambhir-Shastri Best T20 Coach Of Team India: भारत का टी20 इतिहास लगभग 20 साल का हो चुका है। इस दौरान टीम इंडिया ने दो बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब भी अपने नाम किया। अब एक बार फिर उसकी नजर ख़िताब जीतने पर है, क्योंकि 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप का 10वां संस्करण शुरू होने जा रहा है।
इस बार टीम इंडिया गौतम गंभीर की कोचिंग में टी20 वर्ल्ड कप खेलने उतरेगी, जिन्हें T20 के लिहाज से भारत का बेस्ट कोच बताया जा रहा है। ऐसे में राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री को कम आँका जा रहा है। इसी वजह से हम आपको इन तीनों के आंकड़े बताएंगे और फिर तय किया जाएगा कि इनमें से कौन सर्वश्रेष्ठ है।
द्रविड़-गंभीर-शास्त्री के भारत के T20 हेड कोच के तौर पर आंकड़े

भारतीय टीम के लिए T20 में राहुल द्रविड़, रवि शास्त्री ने काफी समय दिया और अब पिछले डेढ़ साल से गौतम गंभीर कोचिंग की जिम्मेदारी उठा रहे हैं। ऐसे में इन तीनों ही दिग्गजों की काफी ज्यादा तुलना की जाती है कि कौन ज्यादा सफल है। चलिए इनके आंकड़ों पर नजर डाल लेते हैं।
बात की जाए राहुल द्रविड़ की तो उन्हें 3 नवंबर, 2021 को भारत का हेड कोच बनाया गया था। वहीं, उनका कार्यकाल 29 जून 2024 तक रहा, जिस दिन भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। अपने ढाई साल के कार्यकाल में द्रविड़ ने 69 T20 में भारत को कोचिंग दी और इस दौरान टीम इंडिया ने 48 में जीत हासिल की। द्रविड़ की कोचिंग में भारत की जीत का प्रतिशत 69.6% रहा।
गौतम गंभीर के कार्यकाल की बात की जाए तो उन्होंने जुलाई, 2024 में दस्तक दी थी और उन्हें अभी आए हुए डेढ़ साल का ही समय हुआ है। उनकी कोचिंग में भारत ने 40 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 30 में जीत मिली है, जबकि 6 में हार का सामना करना पड़ा है। 2 मुकाबले टाई रहे हैं, जबकि 2 का नतीजा नहीं निकला है। गंभीर का हेड कोच के रूप में T20 में जीत प्रतिशत 75% है।
रवि शास्त्री को बीसीसीआई ने 2017 में भारत का हेड कोच बनाया था और उनका कार्यकाल 2021 तक रहा। इस दौरान उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने 65 T20 में से 45 मैच जीते और 18 गंवाए। उनकी कोचिंग में भारत का जीत प्रतिशत 69.2% रहा।
आंकड़ों के आधार पर द्रविड़-गंभीर-शास्त्री में से कौन है भारत का बेस्ट T20 हेड कोच?
अगर आंकड़ों पर ध्यान दें तो T20 में भारत के लिए अभी तक सबसे बेहरीन कार्यकाल गौतम गंभीर का रहा है, क्योंकि उनके अंडर में टीम इंडिया का जीत का प्रतिशत राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री के कार्यकाल की तुलना में ज्यादा है। हालांकि, अन्य दो के मैचों का सैंपल भी गंभीर की तुलना में ज्यादा है।
हालांकि, इन सब में जो सबसे गौर करने वाली बात है, वो है टी20 वर्ल्ड कप की जीत, जिसे भारत ने राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में जीता था और वही उनका आखिरी टूर्नामेंट भी साबित हुआ। ऐसे में अभी के आधार पर द्रविड़ को बेस्ट हेड कोच माना जा सकता है। हालांकि, अगर गंभीर की कोचिंग में भारत ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमा लिया तो वो फिर द्रविड़ को पीछे छोड़कर आगे निकल जाएंगे और बेस्ट हेड कोच के प्रबल दावेदार होंगे।
FAQs
भारत का T20 में जीत का प्रतिशत किसकी कोचिंग में ज्यादा है?
2024 टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब टीम इंडिया ने किसके अंडर जीता था?
यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2026 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट कौन? आकाश चोपड़ा ने भविष्यवाणी करते हुए बताया नाम