Dreaded 15-member Team India announced for 3 ODIs against West Indies! From Rohit-Kohli to Bumrah included

टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम को 16 अक्टूबर से 3 टेस्ट मैचों की सीरीज न्यूजीलैंड के साथ खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि, इंडिया को अब साल 2024 में टेस्ट और टी20 सीरीज खेलनी है। क्योंकि, अब अगला वनडे सीरीज मुकाबला फरवरी में इंग्लैंड के साथ खेला जाना है।

जबकि साल 2025 में इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना है। हालांकि, आज हम बात करेंगे साल 2026 में खेले जाने वाले वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज की। जिसमें टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में टीम के तीन सबसे बेहतरीन खिलाड़ी को भी मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

Team India को खेलना है वेस्टइंडीज के साथ सीरीज!

वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 ODI के लिए खूंखार 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! रोहित-कोहली से लेकर बुमराह तक शामिल 1

बता दें कि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम साल 2026 में वेस्टइंडीज टीम की मेजबानी कर रही है। इस दौरान 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा सकती है। वेस्टइंडीज टीम सितंबर और अक्टूबर में भारत के दौरे पर आ सकती है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी बार सीरीज साल 2023 में खेला गया था। इस दौरान टी20 और टेस्ट सीरीज का आयोजन हुआ था। लेकिन इस बार वनडे सीरीज खेली जा सकती है।

कोहली और रोहित खेल सकते हैं

टीम इंडिया के 2 सबसे बेहतरीन बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। लेकिन अभी यह दोनों खिलाड़ी वनडे और टेस्ट खेल रहें हैं। जबकि ऐसा माना जा रहा है कि, कोहली और रोहित साल 2027 वर्ल्ड कप तक खेल सकते हैं। जिसके चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ भी वनडे सीरीज में यह दोनों अनुभवी खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। कोहली और रोहित को न्यूजीलैंड के साथ खेले जाने टेस्ट सीरीज में भी मौका मिला है।

बुमराह भी हो सकते हैं टीम का हिस्सा

मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड के साथ खेले जाने वाले 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। जबकि साल 2026 में खेले जाने वाले वेस्टइंडीज के खिलाफ संभावित वनडे सीरीज में भी बुमराह खेल सकते हैं। क्योंकि, बुमराह अभी 30 साल के हैं और ऐसा माना जा रहा है कि, वह साल 2030 तक टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे।

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा।

Also Read: 19 अक्टूबर को पाकिस्तान से होने वाले मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, इन 11 खिलाड़ियों को मौका