Posted inक्रिकेट न्यूज़

Dream 11 ने रातोंरात चमकाई इलेक्ट्रीशियन की किस्मत, क्रिकेटिंग नॉलेज इस्तेमाल कर जीते 1.5 करोड़ रूपये

Dream 11 made an electrician's fortunes shine overnight, he won 1.5 crore rupees by using his cricketing knowledge

Dream 11: हर सिक्के के दो पहलू होते है, एक अच्छा तो दूसरा बुरा. ड्रीम 11 एक फैंटसी एप है जिसके माध्यम से लोग टीम बनाकर पैसे जीत सकते है. वो छोटी मोटी रकम के अलावा बड़ी रकम भी जीत सकते है. हालाँकि इसमें पैसा हारने का खतरा भी रहता है लेकिन उसके अलावा इसके माध्यम से बहुत से लोगों की जिंदगी भी बदल गयी और आज वो ड्रीम 11 के चलते न सिर्फ करोड़पति बने बल्कि अपनी जिंदगी भी संवार ली है.

ऐसे ही एक और युवक की जिंदगी ड्रीम 11 ने बदलकर रख दी है. ये ड्रीम 11 के माध्यम से रातों रात करोड़पति बन गया है. तो चलिए जानते हैं कि कैसे इस युवक की मेहनत, किस्मत और रणनीति के चलते ये 1.5 करोड़ रुपये जीतने में सफल हुआ है.

इलेक्ट्रीशियन ने Dream 11 से जीते 1.5 करोड़

Dream 11 ने रातोंरात चमकाई इलेक्ट्रीशियन की किस्मत, क्रिकेटिंग नॉलेज इस्तेमाल कर जीते 1.5 करोड़ रूपये 1

दरअसल इस युवक का नाम दिलशाद है और ये बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के विश्वी प्रखंड अंतर्गत भभनगामा गांव के रहने वाला है. दिलशाद को बचपन से ही क्रिकेट का प्रेम था और उनका ये प्रेम इनको आज इस मुकाम पर पहुंचा देगा उन्होंने ये सोचा भी नहीं था. दरअसल दिलशाद की ज़िन्दगी तब बदली जब आईपीएल 2025 की शुरुआत हुई थी. आईपीएल के आठवें मैच मे दिलशाद ने बैंगलोर और चेन्नई के मैच में हिस्सा लिया था.

हेज़लवुड और नूर ने बदली किस्मत

दिलशाद ने इस मैच में हेज़लवुड और नूर अहमद को कप्तान बनाया था. जोश हेज़लवुड ने आरसीबी के लिए इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए थे जबकि नूर ने भी इस मैच में अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए 3 विकेट चटकाए थे. दिलशाद पिछले 3 सालों से ड्रीम 11 पर खेल रहे थे और इसके पहले वो कभी 3000, 5000 और 7000 का इनाम जीत जीत चुके थे लेकिन इस बार उनकी मेहनत और रणनीति ने ऐसा चक्र चलाया कि वो करोड़पति बन गए है.

जीत के बाद गाँव में हैं ख़ुशी की लहर

दिलशाद की उम्र महज 21 साल है और उनकी इस जीत के बाद उनके गाँव में मिठाई बंटने लगी थी. दिलशाद की जीत के बाद उनके घर पर दोस्तों, रिश्तेदारों और आस पड़ोस वालों का बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है. वो कहते हैं कि मैं सुबह से मीडिया वालों को 12-13 बार इंटरव्यू दे चुका हूँ और हर बार एक ही बात बोल बोलकर थक गया हूँ, ये बात उन्होंने कटाक्ष के रूप में कही थी.

Also Read: CSK के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव, आर्चर-नितीश राणा की छुट्टी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!