Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Dream 11 Winner Today: सिर्फ 49 रूपये खर्च कर जीते 3 करोड़, किराना दुकान चलाने वाले रवि रातोंरात बन गए करोड़पति

Dream 11 Winner Today: सिर्फ 49 रूपये खर्च कर जीते 3 करोड़, किराना दुकान चलाने वाले रवि रातोंरात बन गए करोड़पति 1

Dream 11 Winner Today: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो पूरी दुनिया में रोचकता से खेला और देखा जाता है. ये दुनिया में फॉलो किया जाना वाला दूसरा सबसे प्रसिद्द खेल है. जब से इंटरनेट का प्रसार दुनिया भरा में हुआ है तब से ही क्रिकेट की लोकप्रियता और ज्यादा बढ़ी है. इसके साथ ही अब क्रिकेट प्रेमियों के लिए ऑनलाइन फैंटेसी एप ने भी काम सरल कर दिया है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति जिसको क्रिकेट की अच्छी समझ है वो अपने स्किल्ल्स का इस्तेमाल करके करोड़पति बन सकते है. ऐसे ही यूपी में किराना चलाने वाले एक युवक की किस्मत रातों रात चमक गयी है.

Dream 11 ने बदली प्रमोद की जिंदगी

Dream 11 Winner Today: सिर्फ 49 रूपये खर्च कर जीते 3 करोड़, किराना दुकान चलाने वाले रवि रातोंरात बन गए करोड़पति 2

दरअसल ड्रीम 11 एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपनी क्रिकेट के ज्ञान का इस्तेमाल करके अपनी जिंदगी बदल सकता है. कहते हैं कि किस्मत बदलते हुए देर नहीं लगती है. ठीक ऐसा हुआ है यूपी के इस युवक के साथ जिसकी रातों रात किस्मत बदल गयी है. यूपी के संत कबीर नगर के मीरगंज गाँव में परचून की दुकान चलाने वाले प्रमोद की जिंदगी बदल गयी है. प्रमोद नाम के इस युवक को क्रिकेट देखने की काफी आदत है और समय मिलने पर अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलते भी रहता है.

यह भी पढ़े: CSK में मिली जगह, पर सैलरी के नाम पर वैभव सूर्यवंशी के भाई को मिली सिर्फ इतनी रकम

Dream 11 Winner Today: हैदराबाद और पंजाब के मैच में जीता जैकपोट

इसकी ये आदत इसे करोड़पति बना देगी इन्होंने ये सोचा भी नहीं था. प्रमोद पिछले दो साल से ड्रीम 11 पर टीम बना रहे है और वो कई बार 3000, 5000 और 8500 रुपये कई बार जीत चुके है. लेकिन इस बार जब उन्होंने हैदराबाद और पंजाब के मैच में टीम बनायीं थी तब उन्होंने ये सोचा भी नहीं होगा कि उनके हाथ जैकपोट लगने वाला है. इस मैच में प्रमोद ने ड्रीम 11 से 3 करोड़ रुपये जीते है. प्रमोद Dream 11 Winner बन गए है।

प्रमोद के गांव में ख़ुशी की लहर

प्रमोद ने इस मैच में अपनी टीम का कप्तान अभिषेक शर्मा को बनाया था जबकि श्रेयस अय्यर उनके उपकप्तान थे, जबकि उनकी टीम में प्रियांश आर्य, ट्रेविस हेड, हर्षल पटेल जैसे खिलाड़ी शामिल थे. प्रमोद की इस जीत के बाद उनके गाँव में जश्न का माहौल है. उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

प्रमोद के परिवारवाले, रिश्तेदार और दोस्त सभी उनकी सफलता से काफी खुश है. प्रमोद का कहना है कि वो इस जीती हुई रकम से अपना घर बनवाएंगे और साथ ही में अपनी दुकान को बड़ा करना की कोशिश है. उन्होंने ये भी कहा कि ड्रीम 11 को मनोरंजन के लिए खेले और इसकी लत न लगाए.

Also Read: Gill-Priyansh ओपनिंग, नंबर-3-4-5 पर Kohli-Iyer-Rahul, Bangladesh ODI series के लिए India की प्लेइंग इलेवन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!