सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम आईपीएल 2025 में अपने अभियान का पाचवां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेल रही है। यह मुकाबला हैदराबाद के लिए बेहद ही खास है क्योंकि इस मुकाबले में अगर हार मिली तो फिर वापसी करना बेहद ही मुश्किल हो जाएगा।
इस मुकाबले के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को पहला झटका पारी के पहले ही ओवर में लग गया था। खतरनाक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड को मोहम्मद सिराज ने आउट कराया। आउट होने के बाद ट्रेविस हेड बेहद ही गुस्से में दिखाई दे रहे थे और ये लगातार अपशब्द भाषा का प्रयोग कर रहे थे।
SRH के खिलाड़ी ने लांघी मर्यादा

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम इस समय अपने घर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अभियान का पाचवां मुकाबला खेल रही है और टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मुकाबले के पहले ओवर की आखिरी गेंद को तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड के पैरों में फेंका और फ्लिक करने के चक्कर में ये शॉर्ट मिड विकेट पर मौजूद साई सुदर्शन को अपना विकेट गवां बैठे। आउट होने के बाद जब हेड पवेलियन की तरफ जा रहे थे तो ये अमानवीय हरकत करते हुए लाइव कैमरे में कैद हो गए और इनका वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 6, 2025
प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो सकती है SRH
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने अभी तक इस टूर्नामेंट में कुल 4 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इन्हें शानदार जीत हासिल हुई थी। मगर आगमी 3 मैचों में टीम को लगातार 3 हार का सामना करना पड़ा है और इसी वजह से टीम इस वक्त अंक तालिका के आखिरी स्थान पर बनी हुई है।
अब अगर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम अपने आगामी 3 मुकाबलों को भी बड़े अंतर से हार जाती है तो फिर टीम प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो सकती है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम आईपीएल 2024 में रनर-अप थी और इनके फैंस को इस साल भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी।
इसे भी पढ़ें – धोनी के रहते इतना बुरा हाल, ऐसी उम्मीद नहीं थी, अकेले CSK की तरफ से बने 7 शर्मनाक रिकॉर्ड्स, तो 3 में DC का बड़ा कीर्तिमान