भारतीय टीम (Team India) का अगला हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का बनना लगभग तय माना जा रहा है. ऐसे में 3 भारतीय सीनियर खिलाड़ी हैं, जिन्हें अब गौतम आने वाले समय में कभी भी मौका नहीं देंगे. ऐसे में ये तीनों ही खिलाड़ी जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
जिस तरह से दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, ठीक उसी तरह अब तीन खिलाड़ी संन्यास का ऐलान ही कर सकते हैं.
शिखर धवन
टीम इंडिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को अब भारतीय टीम में आगे से मौका मिलना बहुत ही मुश्किल लग रहा है. धवन पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे हैं और अब अगर गौतम मुख्य कोच बनते हैं, तो उनका संन्यास लगभग पक्का हो जाएगा.
गंभीर इस बात का ऐलान पहले ही कर चुके हैं कि अगर वो कोच बनते हैं तो वे एक युवा टीम बनाएंगे. ऐसे में धवन के लिए अब भारत की तरफ से खेलना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन हो जाएगा. बाएं हाथ के बल्लेबाज आखिरी बार साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ नीली जर्सी के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे.
ईशांत शर्मा
भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) भी ऐसे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्हें अब कभी भी गौतम भारत के लिए खेलने का मौका नहीं देंगे. ईशांत पहले से ही सीमित ओवेरों के प्रारूप में अपनी जगह खो बैठे थे और अब उन्हें टेस्ट टीम से भी बाहर कर दिया गया है.
शर्मा आखिरी बार भारत के लिए साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में खेलते हुए दिखाई दिए थे और उसके बाद से उन्हें कभी भी टीम इंडिया से खेलने का मौका नहीं मिला. ऐसे में गौतम के आने से उन्हें टीम में नहीं चुना जाएगा और वो जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
ऋद्धिमान साहा
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा भी आने वाले समय में जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. दरअसल, साहा को टेस्ट क्रिकेट में ही अधिक खेलने का मौका मिला है लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी जगह ऋषभ पंत ने ले ली है.
साहा ने आखिरी बार साल 2021 में भारत के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे. उसके बाद से उन्हें टीम में मौका नहीं मिला है और ऐसे में अब जब गंभीर कोच बनने वाले हैं तो उन्हें मौका नहीं मिलने वाला है और वो संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: जय शाह ने किया कंफर्म, हार्दिक पांड्या नहीं बनेंगे टीम इंडिया के कप्तान, बताई अपनी पहली पसंद