CSK: टीम इंडिया (Team India) चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए अपनी पूरी ताकत के साथ तैयारी कर रही है। कल से शुरु हो रहे टूर्मनामेंट में भारत के खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। लेकिन भारतीय टीम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाड़ियों की संख्या काफी कम देखने को मिल रही है।
जब से भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बने हैं टीम में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के लड़को पर जैसे बैन सा लग गया है। 1-2 को छोड़कर टीम में CSK का कोई भी प्लेयर नजर नहीं आता है। दरअसल कहा जाता है कि कोच गौतम गंभीर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पसंद नहीं करते हैं जिस कारण वह उनके करिबियों को टीम में मौका नहीं दे रहे हैं।
Team India से बाहर चल रहे CSK के ये 2 खिलड़ी
शार्दुल ठाकुर
भारतीय टीम (Team India) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) आज भारत की किसी भी टीम की हिस्सा नहीं हैं। घरेलू टूर्नामेंट अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद कोच गौतम गंभीर शार्दुल को टीम में मौका नहीं दे रहे हैं। 33 साल के शार्दुल ठाकुर वर्तमान में रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं उसमें वह काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सबको परेशान कर रखा है लेकिन उसके बाद भी कोच गौतम गंभीर उनके लिए टीम के दरवाजे नहीं खेल रहे हैं। शार्दुल ने हाल ही में खेले गए 2 मुकाबले में 6, 3, 4, 4 विकेट लिए हैं साथ ही बल्लेबाजी में अपना दमखम दिखया है।
ऋतुराज गायकवाड़
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के काफी करीबी माने जाने वाले खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भी इस समय भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। धोनी ने ऋतुराज को अपनी कप्तानी में ग्रूम कर चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनाया है। गायकवाड़ ना केवल एक अच्छे कप्तान हैं बल्कि एक बहुत ही बेहत बल्लेबाज भी हैं।
इसके बादवजूद कोच गौतम गंभीर उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं दे रहे हैं। गायकवाड़ घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही मे रणजी ट्रॉफी के एक मैच में 89 रनों की शानदार पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें: ‘उसके बिना नहीं जीत सकते….’ युवराज सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना टीम इंडिया का सबसे बड़ा ‘X FACTOR’