टीम इंडिया (Team India) के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के पदभार संभालते ही भारतीय टीम के खेलने के स्तर में काफी सुधार देखने को मिला है। गंभीर भारतीय टीम के चयन को लेकर बेहद ही संजीदा हैं और इनका कहना है कि, टीम इंडिया में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा जो लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। लेकिन इस दौरान कोच गंभीर अपनी पसंद और ना-पसंद का बराबर ध्यान रखते हैं।
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बारे में एक खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, एक खिलाड़ी को इन्होंंने जानबूझकर भारतीय टीम से दूर रखे हुए हैं। जबकि डोमेस्टिक क्रिकेट में यह खिलाड़ी बेहद ही शानदार प्रदर्शन कर रहा है।
इस खिलाड़ी को जानबूझ कर टीम से बाहर कर रहे हैं Gautam Gambhir
टीम इंडिया (Team India) के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बारे में यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, इन्होंने एक प्रतिभावान खिलाड़ी को खास प्लानिंग के तहत टीम इंडिया से दूर रखा हुआ है। दरअसल बात यह है कि, पिछले कुछ समय से डोमेस्टिक क्रिकेट में अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) लगातार रनों के अंबार लगा रहे हैं और हमेशा ही उनके चयन की मांग की जाती है। लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इन्हें भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाए हुए हैं।
लगातार 4 शतक ठोंक चुके हैं Abhimanyu Easwaran
युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को भारतीय टीम में भले ही मौके न मिले हों, लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में ये लगातार रनों का अंबार लगा रहे हैं। इन्होंने पिछले 4 फर्स्ट क्लास मैचों में 4 शतक लगाए हैं और इसके बावजूद इन्हें भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है। ईश्वरन इस समय बंगाल रणजी टीम का हिस्सा हैं और अब ये 18 अक्टूबर से दूसरे मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे।
What a phenomenal talent 🙆♂️
Abhimanyu Easwaran continues to dominate and now has 4 centuries in his last 4 FC matches. 💯 👏
He deserves to be part of the Indian side for the Australian series. 🇮🇳📞 pic.twitter.com/bvUqHxJj0r
— CricXtasy (@CricXtasy) October 14, 2024
कुछ इस प्रकार का है करियर
अगर बात करें अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) के क्रिकेट करियर की तो इनका प्रदर्शन अन्य प्रारूपों की तुलना में प्रथम श्रेणी में कई गुना बेहतरीन है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 99 मैचों की 169 पारियों में 49.92 की औसत से 7638 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 27 मर्तबा शतकीय और 29 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए गंभीर ने चुने कप्तान और उपकप्तान, हार्दिक नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी