टीम इंडिया (Team India) पिछले कुछ सालों से बेहतरीन खेल दिखा रही है और टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का इसमें बराबर योगदान है। लेकिन इतने बड़े देश के सभी खिलाड़ियों को टीम इंडिया के लिए मौका मिल पाना बेहद ही मुश्किल है। जब किसी भी भारतीय खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) की तरफ से खेलने का मौका नहीं दिया जाता है तब उनमें से कई खिलाड़ी अपने करियर को विराम लगाने के बारे में विचार करते हैं तो वहीं कई खिलाड़ी खुद के क्रिकेटिंग करियर को संवारने के लिए दूसरे मुल्कों के साथ जुड़ने का फैसला कर लेते हैं। मौजूदा समय में एक ऐसा ही भारतीय खिलाड़ी यूएई की टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हिस्सा ले रहा है।
यूएई की टीम से खेल रहा है Team India का यह खिलाड़ी
इन दिनों यूएई की टीम अच्छा खेल दिखा रही है और इस टीम की इस सफलता का राज भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। इस समय यूएई की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका ताल्लुक भारतीय सरजमीं से है। कहा जा रहा है कि, जब इन खिलाड़ियों को लगा कि इन्हें टीम इंडिया (Team India) की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिल पाएगा तो इन्होंने ऐसे में यूएई की टीम की तरफ से खेलने का फैसला किया। आज हम जिस खिलाड़ी का जिक्र कर रहे हैं वो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि यूएई के बल्लेबाज अलीशान शराफू हैं।
Congratulations to Alishan Sharafu and Kashif Daud, who are both making their ODI debuts for UAE 👏#UAEvIRE pic.twitter.com/K3CSRb0c5U
— ICC (@ICC) January 8, 2021
भारत से ताल्लुक रखते हैं अलीशान शराफू
यूएई की टीम के धाकड़ खिलाड़ी अलीशान शराफू ने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत भले ही यूएई से की हो। लेकिन इनका जमीनी ताल्लुक हिंदुस्तान से रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इनका परिवार रोजगार की तलाश में यूएई गया था और इसके बाद इनका लालन-पालन भी वहीं हुआ था। इसी वजह से ये यूएई की एज ग्रुप की टीम का भी हिस्सा हो पाए थे।
इस प्रकार का है करियर
अगर बात करें यूएई की टीम में भारतीय मूल के खिलाड़ी अलीशान शराफू के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 17 ओडीआई मैचों की 15 पारियों में 13.06 की औसत से 196 रन बनाए हैं। वहीं टी20 की बात करें तो इन्होंने 27 मैचों की 24 पारियों में 31.44 की औसत से 655 रन बनाए हैं।