टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2024 में रनों का अंबार लगा रहे हैं। ईशान किशन के लिए 2024 का डोमेस्टिक सीजन बेहद ही शानदार रहा है और इन्होने इस साल कई यादगार पारियां खेली हैं। लेकिन इसके बावजूद भी चयनकर्ताओं के द्वारा इन्हें भारतीय टीम से बाहर किया जा रहा है।
लेकिन अब खबरें आई हैं कि, लगातार भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा नजरअंदाज होने के बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) देश छोड़ किसी दूसरे देश की तरफ से खेलने का फैसला कर सकते हैं। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
इस वजह से देश छोड़ सकते हैं ईशान किशन
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है और इसके साथ ही इन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। करीब 10 महीनों से टीम इंडिया से बाहर होने के बाद अब खबरें आ रही हैं कि, अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ टी20 सीरीज में इन्हें मौका नहीं दिया जाता है तो फिर ये देश छोड़ने के बारे में विचार कर सकते हैं।
इस देश की तरफ से खेल सकते है ईशान किशन
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) के बारे में खबर आई है कि, अगर इन्हें भारतीय टीम में जल्द ही नहीं चुना जाता है तो फिर ये दूसरे देश की तरफ से खेलने का फैसला कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये यूएसए या फिर आयरलैंड की तरफ से खेलने का फैसला कर सकते हैं। यूएसए की टीम में इस वक्त कई ऐसे भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं जिन्हें भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया तो उन्होंने देश छोड़ दिया।
कुछ इस प्रकार रहा है ईशान किशन का करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंए अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 2 मैचों में 78 रन बनाए हैं। तो वहीं ओडीआई की बात करें तो इन्होंने 27 मैचों में 933 रन बनाए हैं और टी20 में इन्होंने 32 मैचों की 32 पारियों में 796 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,4,4,4,4……न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बीच जूनियर विराट कोहली ने जड़ा तूफानी दोहरा शतक, महज इतने गेंदों में बनाए 202 रन