Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को भारतीय टीम में लंबे समय से शामिल नहीं किया जा रहा है। भारतीय टीम के लिए खेलते हुए इन्होंने बेहद ही शानदार खेल दिखाया है और ये इस समय टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

अब जब युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया तो फिर इनके बारे में तरह-तरह की खबरें सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि, इन्होंने अब भारत छोड़ इंग्लैंड में खेलने का फ़ैसला किया है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो रहे हैं।

Yuzvendra Chahal ने किया इंग्लैंड में खेलने का फैसला

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

टीम इंडिया के सबसे सफल स्पिनर्स में से एक युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) के बारे में यह खबर आई है कि, अब इन्होंने इंग्लैंड में खेलने का फैसला किया है। मगर आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, ये इंग्लैंड की तरफ से खेलने नहीं जा रहे हैं बल्कि इंग्लैंड में खेली जाने वाली काउंटी लीग में हिस्सा लेने के लिए जाएंगे। इसके पहले भी ये साल 2024 में जब भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे तो इन्होंने नॉर्थहैम्पटनशायर काउंटी क्लब (Northamptonshire County Club) के लिए खेलने का फैसला किया था।

टी20 वर्ल्डकप के लिए हुआ था आखिरी बार चयन

बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को आखिरी मर्तबा साल 2024 के टी20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था। इसके बाद से ही ये भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि हरियाणा के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में ये लगातार हिस्सा ले रहे हैं और इन्होंने शानदार खेल दिखाया है। इसके साथ ही आईपीएल 2025 में ये पंजाब किंग्स के लिए मैदान में उतरते हुए दिखाई देंगे और पंजाब ने इनहने 18 करोड़ की भारी भरकम कीमत में अपने साथ जोड़ा है।

बेहद ही शानदार हैं आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal)के भारतीय टीम के लिए प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 72 ओडीआई मैचों में 5.26 की इकॉनमी रेट से 121 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं टी20 की बात करें तो इन्होंने 80 मैचों में 96 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – जिम्बाब्वे-बांग्लादेश से खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन कप्तान रोहित का चहेता होने के चलते खेलेगा इंग्लैंड ODI सीरीज

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...