Sanju Samson
Sanju Samson

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज में भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे थे। इस सीरीज के पहले दो मैचों में लगातार फेल होने के बाद संजू सैमसन ने तीसरे मैच में अपने सभी विरोधियों का मुंह बंद कर दिया। इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान संजू सैमसन ने शानदार शतकीय पारी खेली थी और इस पारी की बदौलत ही भारतीय टीम 297 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंच पाई।

संजू सैमसन (Sanju Samson) की इस पारी को देखने के बाद कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि, अब T20 क्रिकेट में इन्होंने कई युवा बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर दी है। कहा जा रहा है कि, अब इन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका मिल पाना बेहद ही मुश्किल है।

Advertisment
Advertisment

Sanju Samson ने खेली शतकीय पारी

संजू सैमसन के शतक ने पूरी तरह बर्बाद कर दिया इन 2 बल्लेबाजों का करियर, अब कभी नहीं पहनेंगे टीम इंडिया की जर्सी 1

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) हाल ही में खेली गई बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे। इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में फेल होने के बाद इन्होंने तीसरे मैच में 47 गेदों का सामना करते हुए 11 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 111 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के दौरान इन्होंने 40 गेदों में अपना शतक पूरा किया था और इनका स्ट्राइक रेट 236.17 का रहा था।

इन दो खिलाड़ियों के लिए Sanju Samson ने बढ़ाई मुश्किलें

अभिषेक शर्मा

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को बीसीसीआई के द्वारा इस सीरीज में सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौका दिया गया था। लेकिन इस सीरीज के तीनों ही मैचों में अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी की छाप छोड़ने में असफल हुए और वहीं दूसरी तरफ संजू ने शानदार शतकीय पारी खेल मौके को भुना लिया। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, जब यशस्वी जायसवाल के आने के बाद ये बाहर हो जाएंगे और  संजू-जायसवाल की जोड़ी आगामी मैचों में उतरते हुए दिखाई दे सकती है।

ऋतुराज गायकवाड़

टीम इंडिया के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को टी20 क्रिकेट से उनके स्ट्राइक रेट की वजह से ड्रॉप किया गया है। अब जब संजू सैमसन (Sanju Samson) से शतकीय पारी खेल दी है तो फिर इनके लिए मुश्किलें और बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा अब गायकवाड़ की जगह टी20 क्रिकेट में संजू सैमसन को ही मौके दिए जाएंगे।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – ‘6,6,6,6,6,6,6…’ रणजी में दिखा रविन्द्र जडेजा का प्रचंड रूप, इतिहास रचते हुए सौराष्ट्र के लिए ठोका 331 रन का तिहरा शतक

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...