Team India: टीम इंडिया (Team India) के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेलने का सपना हर उस खिलाड़ी का होता है जो भारतीय टीम के लिए घरेलू क्रिकेट में निरंतर खेलता है लेकिन उन हजारो खिलाड़ियों में से केवल चुनिंदा खिलाड़ियों को ही टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेलने का मौका मिलता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे भी अलग-अलग टीमों से घरेलू क्रिकेट खेलते है. हजारो भारतीय खिलाड़ी की तरह इन दोनों युवा खिलाड़ियों का भी एक दिन टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना होगा.
आज हम आपको 2 ऐसे कारणों से अवगत कराने वाले है जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के बेटों को अभी टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का मौका नहीं मिलेगा.
इन कारणों के चलते समित और अर्जुन को नहीं मिलेगा टीम में खेलने का मौका
टीम इंडिया में पहचान नहीं प्रदर्शन के आधार पर होता है सेलेक्शन
इंडियन क्रिकेट देश की अन्य फील्ड की तरह कनेक्शन नहीं बल्कि मेरिट के आधार पर सेलेक्शन करने पर विश्वास रखता है. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे सेलेक्शन हुए जिसमें बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से अधिक अहमियत उनके कनेक्शन पर दी. जिसके बाद भी कई ऐसे सेलेक्शन हुए जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन से अधिक उनके कनेक्शन पर अधिक ध्यान दिया गया.
जिस कारण से जब उन खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेवल पर खेलने का मौका दिया गया तो वो बुरी तरह फेल रहे. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि सेलेक्शन कमेटी इस समय अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) और समित द्रविड़ (Samit Dravid) को उनके कनेक्शन के आधार पर टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं देगी.
जूनियर लेवल पर भी इम्प्रेस कर पाने में हुए है नाकाम
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे समित द्रविड़ इस समय कर्नाटका के स्टेट लेवल पर आयोजित होने वाली महाराजा टी20 लीग में बुरी तरह से फ्लॉप हो रहे है. वहीं दूसरी तरफ अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) भी अब तक घरेलू क्रिकेट में कोई मैच विनिंग प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रहे है.
जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों को पहले अपने प्रतिभा का प्रमाण जूनियर लेवल पर देना होगा. उसके बाद ही इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया के लिए किसी मौके पर खेलने का मौका मिल सकता है.