Due to these 3 mistakes of Rohit Sharma, they may lose the final match, now Gambhir will have to explain

(Rohit Sharma): टीम इंडिया एक बार फिर से एक और आईसीसी ट्रॉफी के फाइनल में पहुँच गयी है. हालाँकि टीम इंडिया के लिए आईसीसी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचना कोई बड़ी बात नहीं है बल्कि ट्रॉफी जीतना एक बड़ी समस्या है. टीम इंडिया ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीता था लकिन उसके पहले वो दो फाइनल लगातार हार कर आ रही थी.

इस बार टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इन गलतियों से बचना होगा वरना एक बार फिर ट्रॉफी हाथ से निकल सकती है. तो चलिए जानते हैं कि कौन सी वो गलतियां हैं जो रोहित शर्मा नहीं करेंगे तो टीम इंडिया ख़िताब जीत सकती है.

इन गलतियों से Rohit Sharma को बचना होगा

रोहित शर्मा की इन 3 गलतियों की वजह से फाइनल मुकाबले में मिल सकती हैं हार, अब गंभीर को ही पड़ेगा समझाना 1

अपने खेल में बदलाव- रोहित शर्मा को अपने खेल में बदलाव करना होगा. क्योंकि रोहित शर्मा का आक्रामक रवैया अब उनके लिए काम नहीं कर रहा है बल्कि इससे टीम इंडिया को मुश्किल ही आ रही है. इसलिए रोहित शर्मा 2023 वर्ल्ड कप के पहले जैसे खेलते थे उन्हें वैसे ही खेलना चाहिए। वो समय लेकर खेलेंगें तो वो बड़ा स्कोर बना सकते है. दुबई में जिस तरीके की पिच है वहां पर तुरंत आकर बड़े शॉट लगाना मुश्किल है. अभी तक जिस भी बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन किया है उसने शुरू में समय लिया है उसके बाद उन्होंने अच्छी पारी खेली है.

प्लेइंग इलेवन में बदलाव- टीम इंडिया अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में लगभग सेम प्लेइंग इलेवन के साथ ही खेल रही है. इस चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने सिर्फ एक ही बदलाव किया है. हर्षित राणा की जगह वरुण को टीम में मौका दिया गया था जो काम भी किया था लेकिन टीम में 4 स्पिन्गेंदबाज़ खिलाने का पैंतरा उल्टा पड़ सकता है, क्योंकि न्यूज़ीलैंड के पास स्पिन खेलने वाले अच्छे बल्लेबाज है इसलिए उनकी जगह नाकआउट स्टेज में लगातार 3 मुकाबलों में विकेटलेस रहने वाले कुलदीप यादव की जगह हर्षित राणा को मौका दिया जा सकता है.

टॉस जीतने पर गलत फैसला न लेना- टीम इंडिया ने पिछले चैंपियंस ट्रॉफी फ़ाइनल सिर्फ इसलिए गवांया था क्योंकि तब कप्तान कोहली ने बड़े मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके चलते टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. इसलिए इस बार अगर रोहित शर्मा टॉस जीतते है तो उनको पिच के अनुसार ही निर्णय लेना चाहिए.

राइट लेफ्ट हैंड के फेर से बाहर निकले- टीम इंडिया इस चैंपियंस ट्रॉफी के कुछ पहले से राइट लेफ्ट हैंड के बल्लेबाजों का कॉम्बिनेशन बना रही है जो कई बार सफल हुआ है और कई बार असफल हुआ है. हालाँकि इस कॉम्बिनेशन के चक्कर में टीम के मुख्य बल्लेबाजों को कम गेंदों का सामना करने को मिलता है जिसके कारण फाइनल में कम स्कोर बनने के चांस हो सकते है.

टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में बिना राइट लेफ्ट के कॉम्बिनेशन के फाइनल तक आयी थी इसलिए यहाँ भी बिना उस कॉम्बिनेशन के उतरे और लय में चल रहे बल्लेबाजों को ज्यादा गेंदे खेलने का मौका दें.

Also Read: मुंबई इंडियंस की टीम से अर्जुन तेंदुलकर बाहर! नहीं खेलेंगे मैच, ये ऑलराउंडर खिलाड़ी करेगा रिप्लेस