टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के द्वारा टीम की कमान सौंप दी गई है। पाटीदार RCB के सातवें कप्तान बन चुके हैं और अब टीम को पहला खिताब जिताने की जिम्मेदारी इन्हीं के मजबूत कंधों पर रहेगी। कुछ लोगों का अभी भी मानना है कि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली को सौंपनी चाहिए थी। लेकिन RCB ने रजत पाटीदार को कप्तान नियुक्त कर अपने पैर में ही कुल्हाड़ी मार ली है। मगर हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार क्यों रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
इन कारणों की वजह से RCB ने Rajat Patidar को बनाया कप्तान
शानदार है कप्तानी रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के नए कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) घरेलू स्तर में मध्यप्रदेश की टीम की कप्तानी करते हैं और बतौर कप्तान इन्होंने मध्य प्रदेश के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मध्यप्रदेश की कप्तानी करते हुए इन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में टीम को फाइनल तक पहुंचाया था और फाइनल में इन्होंने टीम के लिए उपयोगी बल्लेबाजी भी की थी।
बन चुके हैं टीम के संकटमोचन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के नए कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने कई मर्तबा अपनी टीम को आईपीएल में शर्मनाक रिकॉर्ड से बचाया है। जब भी टीम बल्लेबाजी के दौरान पूरी तरह से बिखर जाती थी तो इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम को संभाला है और जीत की दहलीज के करीब पहुंचाया है। रजत पाटीदार जब मैदान में रहते हैं तो ये पूरी ही टीम के मनोबल को गिरने नहीं देते हैं और ऐसे में टीम के प्रदर्शन का स्तर भी पहले से ऊपर उठ जाता है।
लंबे समय तक कर सकते हैं कप्तानी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के नए कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की उम्र अभी 31 साल हैं और इनकी फिटनेस भी अच्छी है। ऐसे में मैनेजमेंट के पास इनके रूप में एक ऐसा खिलाड़ी मिल चुका है जो करीब 5-6 सालों तक आराम से कप्तानी कर सकता है। इनकी कैप्टेंसी स्किल्स को देखने के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स यह कहते हैं कि, इतने सालों से चले आ रहे आईपीएल खिताब के सूखे को ये समाप्त करने की सहूलियत रखते हैं।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,4,4,4….. घरेलू क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल का तूफान, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर जड़ा धमाकेदार 265 रन