Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रोहित शर्मा के इन फैसलों के चलते चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनी टीम इंडिया, नहीं तो फाइनल में एक बार फिर देखने को मिलते रो-को के आंसू

Champions Trophy
Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के दरमियान खेला गया और इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की है। भारतीय टीम की इस शानदार जीत का सेहरा टीम के कप्तान रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी और उनके द्वारा लिए गए फैसलों के ऊपर बंधा।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कई कड़े फैसले किए। रोहित के द्वारा लिए गए इन फैसलों की वजह से इन्हें ट्रोल भी किया मगर अंततः भारतीय टीम ने खिताब अपने नाम किया।

Champions Trophy में रोहित शर्मा ने लिए कड़े फैसले

Team India
Team India

रोहित शर्मा ने जताया खिलाड़ियों के ऊपर भरोसा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हमेशा से ही अपने खिलाड़ियों को बैक करते हैं और इसी वजह से सभी खिलाड़ी इनकी कप्तानी में बेहतरीन खेल दिखाते हैं। पिछले कुछ समय से जब कुलदीप यादव को उनके खराब प्रदर्शन की वजह से ट्रोल किया जा रहा था तो इन्होंने इन्हें लगातार बैक किया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025  (Champions Trophy 2025) के फाइनल मुकाबले में कुलदीप ने भारतीय टीम के लिए 2 विकेट लिए हैं। इसके अलावा इन्होंने अक्षर पटेल को भी खूब बैक किया और 5 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी की है।

पस्थितियों के अनुसार किया प्लेइंग 11 में बदलाव

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के ग्रुप स्टेज के शुरुआती 2 मैचों में टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 में 2 तेज गेंदबाजों को मौका दिया था। लेकिन जब मैनेजमेंट को यह लगा कि, अब आगामी मैचों में पिच ड्राई रहेगी तो इन्होंने प्लेइंग 11 में बदलाव किया और एक एक्स्ट्रा स्पिनर को मौका दिया। हर्षित राणा की जगह मैनेजमेंट के द्वारा वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया गया और इन्होंने महज 3 मैचों में ही 9 विकेट अपने नाम कर लिया। आखिरी के तीनों ही मैचों में हार्दिक पंड्या दूसरे तेज गेंदबाज की भूमिका में दिखाई दे रहे थे।

कंडीशन को सही तरीके से समझा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई के मैदान में खेल रही थी और इसी वजह से भारतीय टीम को यहाँ की परिस्थितियों का अच्छे से पता था। भारतीय टीम के लिए यहाँ का माहौल घर जैसे हो गया था और टीम इंडिया बेहद ही सहज महसूस कर रही थी। वहीं दूसरी टीमों को यहाँ की स्थिति का सही से अंदाजा नहीं था और इसी वजह से कोई भी टीम भारतीय टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाई।

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,4,4,4,4..’, वनडे में इंडियन टीम ने दिखाया रौद्र रूप, मयंक-पृथ्वी के तूफानी शतक के दम पर भारत ने 458 रन जड़कर रचा इतिहास

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!