बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को जब से भारतीय टीम का कोच नयुक्त किया गया है तभी से भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब हो गया है। गौतम गंभीर के बारे में यह खबर आई थी कि, अब कप्तान रोहित शर्मा के साथ ये भारतीय क्रिकेट को नए आयामों तक ले जाते हुए दिखाई देंगे।
मगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और कप्तान रोहित शर्मा के बीच संबंध बेहतर नहीं हैं। कहा जा रहा है कि, अब गंभीर खुद नहीं चाहते हैं कि, कप्तान रोहित शर्मा भारतीय टीम के साथ रहें। समर्थक इन खबरों को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं।
इन वजहों से Gautam Gambhir नहीं चाहते हैं रोहित हों टीम का हिस्सा
फ्लॉप हो रहे हैं कप्तान
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक बल्लेबाज के तौर पर पिछले 6 महीने से लगातार फेल हुए हैं और इसी वजह से भारतीय टीम का प्रदर्शन स्तर भी बेहद ही कम हो गया है। कहा जा रहा है कि, कप्तान रोहित शर्मा से कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कई मर्तबा यह कहा है कि, आप अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लें। लेकिन रोहित शर्मा गंभीर की बातों को सिरे से खारिज कर रहे हैं और कहा जा रहा है कि, इसी वजह से दोनों के दरमियान संबंध बेहद ही नाजुक हो गए हैं।
युवाओं को नहीं दे रहे हैं मौका
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सीनियर खिलाड़ियों के ऊपर कुछ ज्यादा ही भरोसा जता रहे हैं और इसी वजह से ये इन्हीं खिलाड़ियों को ही टीम इंडिया में लगातार मौके दे रहे हैं। पिछले कई महीनों से फ्लॉप प्रदर्शन करने के बावजूद रोहित शर्मा, विराट और जडेजा जैसे खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बना रहे हैं। वहीं गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अब भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों को मौके देने के पक्ष में हैं।
प्लेइंग 11 को लेकर हो रहे हैं टकराव
कई मर्तबा ऐसा देखा गया है कि, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के दरमियान प्लेइंग 11 को लेकर मतभेद हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिन खिलाड़ियों को गंभीर भारतीय टीम में शमिल करने की बात करते हैं, उन खिलाड़ियों को रोहित शर्मा कभी भी प्लेइंग 11 में शामिल नहीं करते हैं।