टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) इस समय दलीप ट्रॉफी 2024 में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में ईशान किशन का बल्ला आग उगल रहा है। पहले मुकाबले से बाहर होने के बाद ईशान किशन ने दूसरे मैच में वापसी की और इस मैच में इन्होंने शतकीय पारी खेल दी।
इस मैच में इंडिया C की तरफ से खेलते हुए ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इंडिया B के खिलाफ 126 गेदों का सामना करते हुए 88.10 की स्ट्राइक रेट से 111 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 14 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए। ईशान की इस पारी को देखने के बाद कहा जा रहा था कि, अब ये भारतीय टीम में वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। लेकिन हालिया सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, कई कारणों की वजह से ईशान को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जाएगा।
इन कारणों की वजह से Ishan Kishan को नहीं मिल पाएगी टीम में जगह
ध्रुव जूरेल कर रहे हैं बेहतरीन प्रदर्शन
टीम इंडिया से जब ईशान किशन (Ishan Kishan) बाहर हुए तो इनकी जगह पर ध्रुव जूरेल को मौका दिया गया था और इनकी गैर हाजिरी में ध्रुव जूरेल ने बेहतरीन खेल दिखाया है। इसी वजह से टेस्ट क्रिकेट में इनकी जगह नहीं बनती हुई दिखाई दे रही है, वहीं इसके साथ ही व्हाइट बॉल क्रिकेट की बात करें तो इस प्रारूप में केएल राहुल और ऋषभ पंत के रूप में विकल्प मौजूद हैं।
बीसीसीआई है अभी भी नाराज
चूंकि बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा ईशान किशन (Ishan Kishan) को अनुशासन की वजह से भारतीय क्रिकेट और अनुबंध की वजह से बाहर कर दिया गया था। ईशान किशन को मैनेजमेंट ने डोमेस्टिक क्रिकेट को सीरियसली न लेने की वजह से बाहर किया था और कहा जा रहा था कि, अगर ये एक बार फिर से डोमेस्टिक क्रिकेट में आते हैं तो इन्हें मौका देने के बारे में विचार किया जा सकता है।
फिटनेस को लेकर बना हुआ है संशय
ईशान किशन (Ishan Kishan) बुची बाबू टूर्नामेंट में हिस्सा लिए थे और इस टूर्नामेंट में इन्होंने बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की थी। लेकिन बाद में ये बुरी तरह से चोटिल हो गए और इसके बाद दलीप ट्रॉफी के पहले मुकाबले से भी ये बाहर हो गए। मगर इन्होंने दूसरे मैच में वापसी कर ली और शानदार शतकीय पारी खेली। ईशान के बारे में कहा जा रहा है कि, अगर इनकी फिटनेस सही रहती है तो इन्हें लगातार मौके दिए जा सकते हैं।