Team India

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया (Team India) इस मुकाबले में अलग लय में नजर आ रही है. ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया इस ट्रॉफी की हकदार है. वहीं न्यूजीलैंड भी अब अच्छे लय में आ गई है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड ने जिस तरह से खेला है टीम इंडिया के लिए ये एक आलमरिंग सिचुएशन आ गया है.

हाल के कुछ मुकाबले में कोच गौतम गंभीर ने कुछ ऐसे फैसले लिए हैं जिसे सुन सभी चौक गए हैं. वहीं अब लोगों का ये कहना है कि ये फैसले कहीं न कहीं टीम इंडिया को भारी पड़ सकती है. आइए जानते हैं कौन से हैं वो फैसले.

4 स्पिनर खेल रहे मुक़ाबला

Team India

दरअसल जिस फैसले की हम बात कर रहे हैं वो अगर थोड़ा भी ऊपर नीचे होता है तो टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी जीतने से रह सकती है. इस एक गलती से टीम को भारी नुकसान भी हो सकता है. दरअसल कोच गंभीर टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में 4 स्पिन गेंदबाजों को खिला रहे हैं. ऐसे में फास्ट बोलिंग के विकल्प के केवल शमी और हार्दिक बच जाते हैं. अगर न्यूजीलैंड की टीम स्पिन गेंदबाजों को अच्छा खेल जाएगी तो टीम इंडिया के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. इसके साथ ही टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के करीब पहुंच कर भी हार सकती है.

क्या टीम को होगा कोई नुकसान

पिछले कुछ मुकाबलों से टीम इंडिया चार स्पिनर्स के साथ मुकाबला खेल रही है. इस टीम में वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा खेल रहें हैं. ऐसे में टीम में बस दो ही तेज़ गेंदबाज़ हैं. हलाकि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुक़ाबले में स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन किया था.

स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने शानदार 5 विकेट चटकाए थे. न्यूजीलैंड की टीम को उनके खिलाफ खेलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. वरुण के साथ ही कुलदीप ने दो, अक्सर पटेल ने एक वहीं रविंद्र जडेजा ने एक विकेट चटकाए थे. अब देखने वाली बात होगी की क्या कोच गंभीर का ये फैसला टीम के लिए कोई ब्रह्मास्त्र साबित होता है या टीम को इस से नुकसान उठाना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें : क्रिकेट के मैदान पर हीरो, लेकिन प्यार के मामले में जीरो हैं ये 2 भारतीय खिलाड़ी, नहीं संभाल पाए अपना रिलेशन