Rohit Sharma

Rohit Sharma: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में आज (21 सितंबर) को चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में पहले मुकाबले का तीसरा दिन खेला गया. दूसरे दिन के खेल के अंत में टीम इंडिया की बढ़त 308 रनों की हो गई थी लेकिन उसके बाद जब ऋषभ पंत और शुभमन गिल तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे तो दोनों ही युवा खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेली और बांग्लादेश को मुकाबला जीतने के लिए 515 रनों का लक्ष्य प्रदान किया.

लेकिन जब बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम चौथी पारी में मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरी तो टीम ने शानदार शुरुआत की. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी उनकी मदद की लेकिन उसके बाद टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच ने मैदान के बाहर से कुछ ऐसे फैसले लिए जिससे अब तीसरे दिन के खेल के अंत में मुकाबला भारतीय टीम के हाथों में नजर आ रहा है.

Advertisment
Advertisment

गिल और पंत ने टीम इंडिया के लिए खेली शतकीय पारी

Rohit Sharma

चेन्नई टेस्ट मैच के तीसरे दिन जब टीम इंडिया मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी थी तो ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने पहले घंटे काफी संभलकर बल्लेबाजी की लेकिन उसके बाद दोनों ही युवा खिलाड़ियों ने अपने बल्ले का दम दिखाया. ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में 109 रनो की पारी खेली वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल ने भी टीम इंडिया के लिए नाबाद 119 रनों की नाबाद पारी खेली. जिस कारण से टीम इंडिया ने बांग्लादेश को चौथी पारी में मुकाबला जीतने के लिए 515 रनों का लक्ष्य प्रदान किया.

रोहित शर्मा के इन फैसलों के चलते मजबूत स्थिति में पहुंच गई थी बांग्लादेश

बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम जब चौथी पारी में 515 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी तो कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ तेज गेंदबाजों को नई गेंद से गेंदबाजी करने का मौका दिया लेकिन अगर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के चौथी पारी के आंकड़े को देखें तो वो नई गेंद से अधिक असरदार साबित होते है लेकिन उसके बावजूद कप्तान रोहित (Rohit Sharma) ने रविचंद्रन अश्विन को नई गेंद से गेंदबाजी करने का मौका नहीं दिया. जिस कारण से टी के समय बांग्लादेश का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 56 रन पहुंच गया था.

गौतम गंभीर के इस फैसले ने पलटी पूरी बाज़ी

बांग्लादेश की टीम जब तीसरे दिन टी के बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने आई तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ बात करने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रविचंद्रन अश्विन के साथ रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भी गेंदबाजी करने का मौका दिया. जिसके चलते ही टी के बाद हुए सेशन में भारत के गेंदबाज़ों ने 4 विकेट झटके. दूसरी पारी की बात करें तो टीम इंडिया की तरफ से सबसे अधिक 3 विकेट रविचंद्रन अश्विन ने झटके.

Advertisment
Advertisment

तीसरे दिन के खेल के अंत में बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम के स्कोर की बात करें तो बांग्लादेश ने 4 विकेट खोकर 158 रन बनाए है लेकिन अब भी बांग्लादेश को चेन्नई के मैदान पर मुकाबला जीतने के लिए 357 रनों की जरूरत है जो किसी भी टीम के लिए भारतीय सरजमीं पर कर पाना नामुमकिन ही है. जिस कारण से अब यह मुकाबला इस भारत के मुट्ठी में ही दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़े: 6,4,4,4,4,4,4,4…,’ 43 चौके-1 छक्का, इस श्रीलंकाई बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, सारे रिकार्ड्स ध्वस्त करते हुए खेली 374 रन की पारी