भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय आईपीएल में व्यस्त हैं और आईपीएल में ये रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम के लिए खेल रहे हैं। आईपीएल में कोहली का बल्ला जमकर रन बरसा रहा है और कहा जा रहा है कि, ये इस सत्र में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हो जाएंगे।
विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी अनुष्का शर्मा एक बड़ी अभिनेत्री हैं और इन्होंने कई सुपर हिट फिल्मों में काम किया है और जल्द ही ये झूलन गोस्वामी की बायोपिक में दिखाई देंगी। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जितना अपने प्रोफेशनल लाइफ की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हैं उतना ही ये अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी ट्रेंड पर रहते हैं।
भारत में नहीं रहते हैं Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को देश के लिए प्रदर्शन करने पर जितनी सराहना की जाती है उतनी ही ट्रोलिंग उन्हें देश में न रहने की वजह से मिलती है। विरत कोहली पिछले कुछ सालों से भारत छोड़ अपने पूरे परिवार के साथ लंदन में रह रहे हैं और इसी वजह से इन्हें ट्रोल किया जाता है।
लोगों का कहना है कि, जब आप हिंदुस्तान में रहकर कमाई कर रहे तो आपको इंग्लैंड में बसने का कोई हक नहीं है। इनके बारे में यह कहा जाता है कि, ये क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद लंदन में ही रहते हुए दिखाई देंगे। अब भी जब ये भारतीय टीम के साथ नहीं होते हैं तो फिर ये लंदन में परिवार के साथ समय व्यतीत करते रहते हैं।
इस वजह से बाहर रहते हैं Virat Kohli
जब से विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड में रह रहे हैं तभी से सोशल मीडिया पर इन्हें ट्रोल किया जाता है लेकिन अब उस वजह का पता चल गया है कि, जिसकी वजह से विराट कोहली ने इंग्लैंड में बसने का फैसला किया है। हाल ही में दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के पति डॉक्टर श्रीराम नेने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने थे और इस दौरान इन्होंने उस वजह को बताया कि, क्यों विराट इंग्लैंड में रह रहे हैं।
डॉ नेने ने कहा कि, विराट कोहली (Virat Kohli) देश की मशहूर हस्ती हैं और लोग इनके साथ फोंट खिंचवाने के लिए पागल रहते हैं और हिंदुस्तान में रहकर ये कभी आम नागरिक की तरह जीवन नहीं व्यतीत कर पाएंगे। इसी वजह से इन्होंने इंग्लैंड में रहने का फैसला किया है।
बच्चों की वजह से भी किया ये फैसला
डॉ नेने ने आगे कहा कि, विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं चाहते हैं कि उनके बच्चे अपने जीवन के शुरुआती दौर में ही लाइमलाइट में आ जाएं। वो चाहते हैं कि, इनके बच्चे आम इंसानों की तरह रहें और खुद को आगे बढ़ाने का प्रयास करें और भारत में रहकर ये सभी चीजें संभव नहीं हैं। विरत ने खुद कई बार कहा है कि, वो हिंदुस्तान की सड़कों में आम इंसान की तरह घूम नहीं सकते हैं।