Posted inक्रिकेट न्यूज़

इस छोटे से तुक्के के चलते धोनी बने DRS के किंग, LIVE कमेंट्री में सुरेश रैना ने खोली पोल

MS Dhoni
MS Dhoni

पूर्व भारतीय खिलाड़ी एस धोनी अपनी विकेट कीपिंग (MS Dhoni) स्किल के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। धोनी जब विकेट के पीछे रहते हैं तो कोई भी बल्लेबाज गेंदबाज को बाहर निकाल कर खेलने की कोशिश जल्दी नहीं करता है क्योंकि उसे पता है कि धोनी चीते सी रफ्तार के साथ स्टंपिंग कर उसे आउट कर देंगे। इसके साथ ही एमएस धोनी ऑन फील्ड रिव्यू लेने में महारत हासिल रखते हैं।

एमएस धोनी (MS Dhoni) जब किसी फैसले के लिए रिव्यू लेते हैं तो उसके गलत होने की संभावना बहुत ही कम होती है। आईपीएल 2025 में कमेंट्री के दौरान सुरेश रैना (Suresh Raina) ने उस ट्रिक के बारे में बताया जिसकी सहायता से धोनी इतने एक्यूरेट रिव्यू लेने में सफल होते हैं।

सुरेश रैना ने खोले MS Dhoni के राज

Due to this small trick, MS Dhoni became the king of DRS, Suresh Raina exposed the truth in LIVE commentary
Due to this small trick, MS Dhoni became the king of DRS, Suresh Raina exposed the truth in LIVE commentary

पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) इस समय आईपीएल 2025 में कमेंट्री कर रहे हैं कमेंट्री के दौरान रैना मैच की परिस्थितियों का सही से आकलन करते हैं और अपनी विशेष राय सभी के सामने रखते हैं। अहमदाबाद के मैदान में खेले जा रहे मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले में कमेंट्री करते हुए सुरेश रैना ने एमएस धोनी (MS Dhoni) की स्टंपिंग और उनके रिव्यू की तारीफ की। इस दौरान रैना ने यह भी बताया कि आखिरकार एमएस धोनी के द्वारा लिए गए रिव्यू कितने सटीक कैसे होते हैं।

इस वजह से सटीक होते हैं MS Dhoni के रिव्यू

धोनी के रिव्यु के बारे में बात करते हुए सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कहा कि, एमएस धोनी (MS Dhoni) एक विकेटकीपर हैं और यह खेल को सबसे करीब से देखते हैं। इसी वजह से जब यह लेग बिफोर या फिर कैच आउट के लिए थर्ड अंपायर की सहायता लेते हैं तब इन्हें यह पता होता है कि असल में हुआ क्या है। वहीं दूसरी तरफ जो बाकी कप्तान होते हैं वह मैदान के अन्य हिस्सों में फील्डिंग कर रहे होते हैं ऐसे में ये सटीक रिव्यू लेने में असफल होते हैं।

इसे भी पढ़ें – VIDEO: अचानक GT vs MI मैच में हुई अदला-बदली, रोहित शर्मा बने मुंबई इंडियंस के कप्तान, हैरान रह गए हार्दिक

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!