Ruturaj Gaikwad – दरअसल, भारतीय बल्लेबाजी की नई उम्मीद ऋतुराज गायकवाड़ (Gaikwad) इन दिनों गजब फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के ठीक पहले घरेलू क्रिकेट में डोमेस्टिक सीज़न का आगाज़ हुआ है और इसी दौरान गायकवाड़ (Gaikwad) ने अपनी क्लास दिखा दी है।
आपको बता दे वेस्ट ज़ोन की ओर से खेलते हुए उन्होंने सेंट्रल ज़ोन के खिलाफ दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2025) सेमीफाइनल में ऐसा धमाका किया कि हर किसी को विराट कोहली की झलक याद आ गई। तो आइये गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की इस शानदार पारी के बारे में विस्तार से जाने।
मुश्किल हालात में Ruturaj Gaikwad ने पारी संभाली
आपको बता दे मैच की शुरुआत वेस्ट ज़ोन के लिए अच्छी नहीं रही थी। क्यूंकि टीम ने शुरुआत में ही 10 पर 2 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में जब गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) बल्लेबाजी के लिए आए तो उन पर टीम को संभालने की जिम्मेदारी थी।
हालांकि गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने धैर्य से शुरुआत की और फिर धीरे-धीरे अपने शॉट्स से खेल पर पकड़ बना ली। उन्होंने स्पिनर्स को आक्रामक अंदाज में खेला और पेसर्स के सामने धैर्य दिखाया। और 206 गेंदों में 184 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 1 छक्का और 15 चौंके जड़े।
कोहली जैसे शॉट्स, हर दिशा में बिखेरी क्लास
गौरतलब है कि टी ब्रेक के बाद तो गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का अंदाज ही बदल गया। क्यूंकि खलील अहमद के एक ओवर में उन्होंने चार चौके और एक छक्का जड़ा। इनमें दो शानदार कवर ड्राइव, एक स्क्वेयर कट और एक अपर कट शामिल रहा, जिसने हर किसी को उनकी तकनीक और टाइमिंग का दीवाना बना दिया।
और फिर इसके बाद यश ठाकुर के ओवर में उन्होंने लगातार तीन चौके लगाए – दो सीधे ड्राइव और एक बाहरी किनारा, जो विकेटकीपर के पास से फिसल गया। गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की बल्लेबाजी देखकर दर्शकों को एक पल के लिए विराट कोहली के स्वर्णिम दिनों की झलक मिल गई।
दोहरे शतक से बस 16 रन से चूक गए
दरअसल, गायकवाड़ (Gaikwad) ने अपना आठवां प्रथम श्रेणी शतक पूरा करने के बाद गियर बदल दिया। शतक तक पहुंचने के लिए उन्होंने 131 गेंदों का सामना किया और 13 चौके लगाए। लेकिन इसके बाद उनका गियर आक्रामक हो गया। वह गेंदबाजों पर हावी होते गए और अपनी पारी को 184 रन तक ले गए। यह पारी सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं थी, बल्कि इसने वेस्ट ज़ोन को भी संकट से बाहर निकाला।
Also Read – संन्यास के बाद अब क्या करेंगे अमित मिश्रा? क्रिकेट छोड़ने के बाद अब कहां से होगी कमाई? जानें सबकुछ
सेलेक्टर्स को दिया बड़ा संदेश
इसके अलावा रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की यह पारी सिर्फ दलीप ट्रॉफी तक सीमित नहीं है, बल्कि यह टीम इंडिया की चयन प्रक्रिया पर भी असर डाल सकती है। याद दिला दे भारत की अगली टेस्ट सीरीज़ वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू हो रही है।
साथ ही गौर करने वाली बात ये भी है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद मिडिल ऑर्डर में खालीपन है। वहीं, करुण नायर और साई किशोर जैसे खिलाड़ियों ने मौके गंवा दिए हैं। ऐसे में गायकवाड़ (Gaikwad) ने नंबर 4 पर खेलकर इस स्थान के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है।
चोट के बाद दमदार वापसी
याद दिला दे गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) आईपीएल (IPL) 2025 के बीच में चोटिल होकर बाहर हो गए थे। और तब लगा था कि शायद उनकी लय टूट जाएगी, लेकिन अब उन्होंने वापसी करते ही शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन उनका यह स्कोर बताता है कि वे लंबे फॉर्मेट में भी उतने ही निपुण हैं जितने छोटे फॉर्मेट में।
अंतरराष्ट्रीय करियर की झलक
गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) अभी तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले हैं। रिकॉर्ड के हिसाब से उन्होंने 6 ODI मैचों में सिर्फ 115 रन बनाए हैं, जबकि 20 T20 मैचों में 633 रन उनके नाम हैं, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर 123* है। ऐसे में अब उनकी नज़रें टेस्ट डेब्यू पर हैं और इस पारी ने उनकी उम्मीदों को मजबूत कर दिया है।