दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) को अगस्त 2025 से सितंबर 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा और इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी और इसके लिए 5 टीमों के स्क्वाड को भी जारी कर दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
जब से इस टूर्नामेंट के लिए टीमों का ऐलान किया गया है तब से समर्थकों के बीच टूर्नामेंट के बारे में हर एक जानकारी लेने की उत्सुकता बनी हुई है। सभी खेल प्रेमी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि, आखिरकार इस टूर्नामेंट के लिए किन खिलाड़ियों का चुनाव किया गया है।
आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) के लिए किन टीमों का ऐलान किया गया है और टीम में किन खिलाड़ियों का चुनाव किया गया है। इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि, दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) में टीमों का प्रदर्शन कैसा रहा है और सबसे अधिक बार किस टीम ने इस खिताब को अपने नाम किया है।
Duleep Trophy 2025 में ये टीमें लेंगी हिस्सा

दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) का बिगुल 28 अगस्त से बजने वाला है और इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेते हुए दिखाई देंगी। टूर्नामेंट में नॉर्थ जोन, सेंट्रल जोन, ईस्ट जोन, वेस्ट जोन, साउथ जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन की टीमें हिस्सा लेंगी। दलीप ट्रॉफी 2024 में कुल 4 टीमों ने हिस्सा लिया था लेकिन इसके बाद उस फॉर्मेट को हटा दिया और अब पारंपरिक तरीके से इस टूर्नामेंट को आयोजित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – कोहली की कप्तानी में चमका करियर, IPL में है बड़ा नाम, फिर भी कोच गंभीर की लिस्ट से बाहर है ये खिलाड़ी
Duleep Trophy 2025 का शेड्यूल
- क्वार्टरफ़ाइनल 1: 28-31 अगस्त, 2025: नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन
- क्वार्टरफ़ाइनल 2: 28-31 अगस्त, 2025: सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन
- सेमीफ़ाइनल 1: 4-7 सितंबर, 2025: साउथ जोन बनाम विजेता क्वार्टरफ़ाइनल 1
- सेमीफ़ाइनल 2: 4-7 सितंबर, 2025: वेस्ट जोन बनाम विजेता क्वार्टरफ़ाइनल 2
- फ़ाइनल: 11-15 सितंबर, 2025: विजेता सेमी फाइनल 1 बनाम विजेता सेमी फाइनल 2
इस वजह से साउथ जोन और वेस्ट जोन की टीमें खेलेंगी Duleep Trophy 2025 का सेमीफाइनल
दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस शेड्यूल को जारी किया गया है उसमें यह बताया गया है कि, साउथ जोन और वेस्ट जोन की टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में हिस्सा लेंगी। दरअसल बात यह है कि, साल 2023 के फाइनल मुकाबले में इन दोनों ही टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी और इसी वजह से बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक ये टीमें सीधे ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी हैं।
वहीं अन्य चार टीमें नॉर्थ जोन, सेंट्रल जोन, ईस्ट जोन और नॉर्थईस्ट जोन की टीमें क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलते हुए दिखाई देंगी। दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) के सभी मुकाबले नॉक-आउट मुकाबले होंगे और हारते ही टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
Duleep Trophy 2025 के लिए सभी टीमों का स्क्वाड
नॉर्थ जोन
शुबमन गिल (कप्तान), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार (उपकप्तान), आयुष बडोनी, यश ढुल, अंकित कलसी, निशांत संधू, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, औकिब नबी, कन्हैया वधावन।
स्टैंडबाय: शुभम अरोड़ा (विकेटकीपर), जसकरनवीर सिंह पॉल, रवि चौहान, आबिद मुश्ताक, निशंक बिड़ला, उमर नज़ीर और दिवेश शर्मा
ईस्ट जोन
इशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जयसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय: मुख्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कृ घरामी और राहुल सिंह
सेंट्रल जोन
ध्रुव जुरेल (कप्तान/विकेटकीपर), रजत पाटीदार, आर्यन जुयाल, दानिश मालेवार, संजीत देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सारांश जैन, आयुष पांडे, शुभम शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुथार और खलील अहमद।
स्टैंडबाय: माधव कौशिक, यश ठाकुर, युवराज चौधरी, महिपाल लोमरोर, कुलदीप सेन और उपेन्द्र यादव
वेस्ट जोन
शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धर्मंद्रसिंह जडेजा, तुषार देशपांडे और अर्जन नागवासवाला।
स्टैंडबाय: महेश पिठिया, शिवालिक शमा, मुकेश चौधरी, सिद्धार्थ देसाई, चिंतन गाजा, उर्विल पटेल और मुशीर खान।
साउथ जोन
तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अज़हरुद्दीन (उप-कप्तान), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निज़ार, नारायण जगदीसन, त्रिपुराना विजय, आर साई किशोर, तनय त्यागराजन, विजयकुमार वैश्यक, निधिश एमडी, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह और स्नेहल कौथंकर।
स्टैंडबाय: मोहित रेडकर, आर स्मरण, अंकित शर्मा, एडेन एप्पल टॉम, आंद्रे सिद्दार्थ और शेख रशीद।
नॉर्थ ईस्ट जोन
अभी तक स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के ऊपर रहेगी निगाहें
दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) के लिए अभी तक कुल 5 टीमों का ऐलान किया गया है और सभी समर्थक इस टूर्नामेंट के शुरू होने का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। दरअसल बात यह है कि, इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, टूर्नामेंट की व्यूअरशिप बढ़ेगी। दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) के लिए शुभमन गिल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, अंशुल कंबोज, आकाश दीप, यशस्वी जायसवाल, शार्दूल ठाकुर जैसे बेहतरीन खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे। इन खिलाड़ियों ने टेस्ट में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है।
वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और टीम में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। इस टूर्नामेंट में ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, देवदत्त पाडिक्कल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान और रियान पराग जैसे खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) के स्क्वाड में एशिया कप 2025 की वजह से शामिल नहीं किया गया है। जिन खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना गया है उनमें से कई खिलाड़ियों को एशिया कप 2025 की टीम में मौका दिया जाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्साहित नजर आए हैं।