Duleep Trophy : दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) 2025 में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने में लगे हैं। इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाड़ी भी खेल रहे हैं, तो कुछ ऐसे युवा भी हैं जो अपनी पहचान बनाने को आतुर हैं। इस बार दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में एक जाना पहचान नाम एंडरसन भी अपने प्रदर्शन से लोगों को आनंदित कर रहा है। उसने 12 गेंदों में अर्धशतक (Half Century) जड़ सभी को चौंका दिया है।

Duleep Trophy में एंडरसन का कमाल
दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में नार्थ ईस्ट जोन के लिए खेलते हुए एंडरसन ने एक असाधारण प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने बल्ले से कहर बरपाते हुए सिर्फ 12 गेंदों में शानदार अर्धशतक जड़ दिया। हालांकि सेंटल जोन (Central Zone) और नॉर्थ ईस्ट जोन (North East Zone) के बीच खेला गया यह मुकाबला ड्रा रहा लेकिन एंडरसन के 12 गेंदों में अर्धशतक ने सभी को चक्कर में डाल दिया।
एंडरसन की तेजतर्रार पारी को सोचकर भ्रमित होने की जरूरत नहीं है, हम बताते हैं क्या है असली माजरा। दरअसल हम यहां बात इंग्लैंड (England) के स्टार पेसर जेम्स एंडरसन (James Anderson) की नहीं बल्कि नॉर्थ ईस्ट के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जेहू एंडरसन (Jehu Anderson) की बात कर रहे हैं। जिन्होंने अपनी पारी में 12 बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाकर अर्धशतक पूरा किया।
ये भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर (कप्तान) जायसवाल, सिराज, केएल…. अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए 15 सदस्यीय Team In …
कौन है ये नॉर्थ ईस्ट का एंडरसन
जेहू एंडरसन भारतीय क्रिकेट में एक उभरता हुआ नाम है, जिसने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से हाल ही में दलीप ट्रॉफी 2025 में सबका ध्यान आकर्षित किया है। जेहू एंडरसन 25 साल के हैं और वह एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो कि मिजोरम के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलते हैं। मिजोरम की ओर से खेलते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 17 मैचों में एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े हुए हैं और अब वह हमें दलीप ट्रॉफी में खेलते नजर आ रहे हैं।
जेहू मिजोरम और पूर्वोत्तर क्षेत्र की प्रमुख टीमों के लिए खेल चुके हैं और अपनी प्रतिभा के दम पर घरेलू क्रिकेट में मजबूत पहचान बना रहे हैं। वैसे दलीप ट्रॉफी के दौरान उसने अपने प्रदर्शन से जितने लोगों का ध्यान खींचा है, उससे कहीं ज्यादा वो अपने नाम को लेकर खासा लोकप्रिय हुआ है।
जेहू एंडरसन का करियर
25 वर्षीय जेहू एंडरसन ने अब तक 17 फर्स्ट क्लास मैचों में 587 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका एवरेज 21.66 और स्ट्राइक रेट 48.58 का है। जबकि List A मुकाबलों की बात करें तो इसने सिर्फ 15 मैच खेले हैं जिसमें 176 रन बनाए हैं। वहीं, 14 टी20 मैचों में इसके बल्ले से 224 रन निकले हैं। इसके अलावा, 50 ओवर के क्रिकेट में जेहू का बेस्ट स्कोर 38 रन है।
ये भी पढ़ें- Rohit vs Surya vs Gill…? कमाई के मामले में कौन है आगे? जानें कितने अमीर हैं टीम Team India के तीनों कप्तान