Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

दलीप ट्रॉफी के स्क्वॉड से हो गया कंफर्म, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 नहीं खेलेगा भारत का दूसरा धोनी

Sanju Samson Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस समय पाकिस्तान में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की तैयारियों में लगे हुए हैं। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चाहते हैं कि उनके कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया तीन से चार आईसीसी ट्रॉफी जीते।

Champions Trophy 2025 में Sanju Samson की राह मुश्किल

Sanju Samson
Sanju Samson

इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की राह पाकिस्तान में आयोजित होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मुश्किल है। भारतीय क्रिकेट के दूसरे एमएस धोनी कहे जाने सैमसन को हाल ही चुनी गई दिलीप ट्रॉफी में मौका नहीं मिला है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से सैमसन को बाहर कर सकते हैं।

T20 World Cup 2024 का हिस्सा थे Sanju Samson

T20 World Cup 2024 में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भारतीय स्क्वाड का हिस्सा थे। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह दी गई थी। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप के मैच में संजू सैमसन को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया था। इसके बाद श्रीलंका दौरे पर संजू सैमसन को मौका दिया गया था, लेकिन वे पूरी तरह फ्लॉप रहे थे। ऐसे में अब उन्हें दिलीप ट्रॉफी से भी बाहर कर दिया गया है।

Sanju Samson को करनी होगी कड़ी मेहनत

संजू सैमसन को टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने के लिए अब कड़ी मेहनत करनी होगी। अगर आगामी टी20 सीरीज और वनडे सीरीज में उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलता है, तो उन्हें शानदार प्रदर्शन करना होगा, जिससे कप्तान रोहित, हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनके नाम पर विचार कर सकें। इसके साथ ही घरेलू क्रिकेट में मिले हर मौके का उन्हें फायदा उठाना होगा।

यह भी पढ़ें: कोहली का फेवरेट होने की सजा भुगत रहा ये घातक तेज गेंदबाज, द्रविड़ ने कराया था डेब्यू, लेकिन गंभीर किसी कीमत पर नहीं देंगे मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!