Duleep Trophy
Duleep Trophy

दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) का पहला फेज गुजर चुका है और इस टूर्नामेंट में लगभग सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया है। बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा दलीप ट्रॉफी 2024 में बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को ही अब भारतीय टीम में मौका दिया जाएगा। लेकिन हाल ही जब मैनेजमेंट ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। मगर इन्होंने दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं और कहा जा रहा है कि, अब इसे दोबारा कभी भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जाएगा।

Duleep Trophy 2024 के स्टार खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

दलीप ट्रॉफी में रनों के अंबार के बावजूद इस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी कर गए गंभीर, नहीं दिया बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में मौका 1

दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) की शुरुआत 5 सितंबर 2024 से हुई थी और इस टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में मुंबई के एक बल्लेबाज ने इंडिया B की तरफ से खेलते हुए शानदार शतकीय पारी खेली। इस पारी में इंडिया B के बल्लेबाज मुशीर खान ने इंडिया A के खिलाफ खेलते हुए मुश्किल परिस्थितियों में टीम को संभाला। इस मैच के लिए दौरान मुशीर खान ने 373 गेदों का सामना करते हुए 16 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 181 रन बनाए और इनकी इसी पारी की वजह से ही टीम की स्थिति में सुधार देखने को मिला था।

मुशीर के भाई को मिली जगह

बांग्लादेश के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में मुशीर खान को जगह नहीं दी गई है। मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर मुशीर खान के बड़े भाई सरफराज खान को मौका दिया गया है। सरफराज खान ने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था और यह सीरीज इनके लिए बेहद ही शानदार रहा है।

कुछ इस प्रकार है मुशीर खान का क्रिकेट करियर

अगर बात करें युवा भारतीय बल्लेबाज मुशीर खान के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अभी तक सिर्फ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ही हिस्सा लिया है, इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 7 मैचों की 12 पारियों में 64.54 की औसत से 710 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 3 मर्तबा शतकीय और एक मर्तबा अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

इसे भी पढ़ें – न्यूजीलैंड को हल्के में लेकर चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया! रोहित-कोहली को आराम, ये फ्लॉप खिलाड़ी कप्तान

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...