खिलाड़ी
खिलाड़ी

क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ी खेल के अलावा अन्य गतिविधियों में भी भाग लेते हुए दिखाई देते हैं। हम सबने कई खिलाड़ियों को देखा है कि, खेल के माहौल को सही बनाए रखने के लिए वो मैदान में कुछ हरकतें करते हुए दिखाई देते हैं और इससे खेल का तनाव भी थोड़ा बहुत कम होता है।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है और इस विडियो में साफ तौर देखा जा रहा है कि, एक खिलाड़ी ने मजाक भाव में अपने साथी खिलाड़ी के ऊपर कीड़े को फेंक देती है। इस पूरे वाकये को देखने के बाद वहाँ पर मौजूद अन्य खिलाड़ी हंसने लगते हैं।

Advertisment
Advertisment

एक खिलाड़ी ने फेंका दूसरे के ऊपर कीड़ा

J Kerr
J Kerr

सोशल मीडिया पर जो वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है वो वीडियो न्यूजीलैंड की महिला टीम के साथ जुड़ा हुआ है। न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम इन दिनों अपनी घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के साथ टी20 सीरीज खेल रही है और इस सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम 2-0 से पीछे चल रही है और सीरीज का आखिरी मुकाबला 24 सितंबर के दिन खेला जाएगा। लेकिन दूसरे मुकाबले के दौरान न्यूजीलैंड की टीम की एक सदस्या ने साथी खिलाड़ी जेस केर के ऊपर एक कीड़ा फेंक दिया। इस पूरे ही घटनाक्रम का वीडियो तेजी के साथ इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थी जेस केर

न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर जेस केर दूसरे मैच में टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थी। इसी वजह से जब न्यूजीलैंड की टीम की बल्लेबाजी कर रही थी तो ये आराम कर रही थी। एकाएक हुए इस कीड़ा-कांड के बाद ये चौंक गई थी। हालांकि इसके बावजूद साथी खिलाड़ी के साथ इन्होंने किसी भी प्रकार की अभद्रता नहीं की।

इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के दरमियान खेले गए टी20 मैच की तो इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम 19.3 ओवरों में 142 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई।

Advertisment
Advertisment

इस टोटल को देखने के बाद यही लग रहा था कि, न्यूजीलैंड की टीम के लिए यह आसान साबित होगा। मगर ऑस्ट्रेलियाई टीम की सधी हुई गेंदबाजी के आगे सभी ने घुटने टेक दिए। न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना पाई।

इसे भी पढ़ें – रहम खाओ सूर्या भाउ…’, ईरानी कप में मिस्टर 360 की बावली पारी, डिविलियर्स की तरह ली गेंदबाजों की खबर, महज इतने गेंदों में बनाए 156 रन

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...