Rajasthan Royals: आज कल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) सुर्खियों में बनी हुई है। टीम पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में फिक्सिंग के आरोप लगाए जा रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए ये सीजन कुछ खास नहीं जा रहा है।
टीम ने 8 मैच में केवल 2 मैच में ही जीत दर्ज की है। उसके अलावा सभी मैच में हार का सामना करना पड़ा। अब इसी बीच एक और टीम पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया जा रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस टीम पर भी लगा मैच फिक्सिंग का आरोप
दरअसल अब बांग्लादेश से मैच फिक्सिंग की खबर आ रही है। बुधवार को शेरे बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में गुलशन और शिनेपुकुर के बीच ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच के दौरान मैच फिक्सिंग की घटना सामने आ रही है, जिसकी जांच की जा रही है। इस प्रतियोगिता में विकेटकीपर द्वारा स्टंपिंग अब विवाद के घेरे में है। मैच में गुलशन ने शिनेपुकुर के विकेटकीपर मिन्हाजुल आबेदीन को विवादास्पद तरीके से स्टंप आउट किया। गुलशन ने मैच को 5 रनों से अपने नाम किया।
Match fixing in Kanglu Premier League 😭😭😭😭 pic.twitter.com/OUKqdK4PZm
— Incognito (@Incognito_qfs) April 21, 2025
जानबूझकर बल्ला खींचा पीछा
इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें यह साफ देखा जा सकता है कि बल्लेबाज ने रन लेते हुए जानबूझकर अपना बल्ला पीछे खींच लिया जिस कारण वह आउट हो गए।
शाइनपुकुर को मैच जीतने के लिए 43 गेंदों पर 6 रन की जरूरत थी और महज एक ही विकेट शेष था। क्रीज पर मौजूद अबेदिन ने एक गेंद पर अपना बल्ला घुमाया और क्रीज से बाहर आए। वह सुरक्षा लाइन पर बल्ला टिकाया लेकिन वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि उन्हें अपना बल्ला दूर खींचा है और विकेटकीपर ने अपना काम करते हुए उन्हें स्टंपिंग आउट किया। जिसकी अब जांच होगी।
LSG के खिलाफ मैच में Rajasthan Royals पर लगा आरोप
बता दें संजू सैमसन की सेना पर भी फिक्सिंग के आरोप हैं। दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में आरआर को अंत में जीत के लिए केवल 2 रन चाहिए थे, लेकिन खिलाड़ी वह बनाने में असफल रहे है। जिसके बाद से बल्लेबाजों पर मैच फिक्सिंग के आरोप लग रहे हैं। उस मैच में कप्तान संजू सैमसन चोटिल होने के कारण उपलब्ध नहीं थे।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे से बाहर Rohit Sharma, अब ये दिग्गज खिलाड़ी संभालेगा Team India की कमान