हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya): आईपीएल 2025 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर के दरमियान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है यह मुकाबला मुंबई इंडियंस के लिए बेहद ही खास है। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस मुकाबले में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
प्लेइंग 11 का चुनाव करते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने जब प्लेइंग इलेवन का जिक्र किया तो उन्होंने मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं समर्थकों का कहना है कि रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को किसी भी सूरत में हार्दिक पांड्या को टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं करना चाहिए था।
रोहित शर्मा को Hardik Pandya ने किया बाहर!

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जब टीवी प्रेजेंटर के द्वारा इसे प्लेइंग इलेवन के बारे में सवाल किया गया तो इन्होंने सभी को चौंकाते हुए यह बताया कि रोहित शर्मा प्लेईंग 11 का हिस्सा नहीं है। मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा के सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए और वह हार्दिक पांड्या को इस फैसले के लिए ट्रोल कर रहे हैं।
Rohit Sharma dropped🔥🔥🔥🔥🔥#MIvKKR#TATAIPL#IPL2025#IPL2025 pic.twitter.com/f7quLjE52U
— Strike1andout (@Strike1AndOut) March 31, 2025
इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेंगे रोहित!
वानखेड़े के मैदान में खेले जा रहे मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबले में जब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है। लेकिन ऐसा नहीं है कि, रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए मैदान में नहीं आएंगे दरअसल बात यह है कि अतिरिक्त गेंदबाज खिलाने की चाहत में रोहित शर्मा को प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया गया और अब उन्हें बल्लेबाजी के दौरान इंपैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किया जाएगा। रोहित शर्मा इसके पहले भी इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर कई मुकाबले में खेलते हुए दिखाई दे चुके हैं.
कोलकाता के खिलाफ मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार और विग्नेश पुथुर।
इसे भी पढ़ें – LSG के खिलाफ और मजबूत हुई पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन, इन 2 सुपरस्टार खिलाड़ियों की एंट्री