DC vs LSG: IPL 2025 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंटस के दरमियान विशाखापट्टनम के मैदान में खेला जा रहा है। DC vs LSG में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए।
DC vs LSG मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स का एक तेज गेंदबाज इंजर्ड हो गया और इस गेंदबाज को एक्सपर्ट्स के द्वारा जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट भी माना जा रहा है। अपने फेवरेट खिलाड़ी को चोटिल होता देख दिल्ली कैपिटल्स के सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
DC vs LSG मैच के दौरान चोटिल हुआ यह खिलाड़ी

DC vs LSG मैच विशाखापट्टनम के मैदान में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली ने लखनऊ को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था और लखनऊ ने दोनों ही हाथों से इस न्यौते को स्वीकार किया। बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के बल्लेबाजों ने शानदार शॉट्स खेले और टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन इस मुकाबले की पहली पारी में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुछ खास नहीं रहा और इनकी टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार बुरी तरह से इंजर्ड हो गए।
Injury scare for Delhi Capitals!
Mukesh Kumar seems to have injured his ankle while fielding! Hoping it’s not serious. 🤞#OneTurfNews #IPL2025 #DCvsLSG #DC #LSG #Cricket— OneTurf News (@oneturf_news) March 24, 2025
मुकेश कुमार का हुआ एंकल ट्विस्ट
DC vs LSG मैच में जब दिल्ली की टीम फील्डिंग कर रही थी तो फील्डिंग के दौरान इनकी टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का एंकल ट्विस्ट हो गया। इसके बाद इन्हें दर्द से कराहते हुए देखा गया और तुरंत ही इन्हें मेडिकल टीम की निगरानी में भेजा गया है। इसके बाद ये गेंदबाजी करने भी नहीं आए थे और इसी वजह से इनकी इंजरी को सीरियस माना जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये अब आगामी मैचों से भी बाहर हो सकते हैं। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस दिखाई दिखाई दिए हैं।
इस प्रकार का है आईपीएल करियर
अगर बात करें भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के आईपीएल करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 21 मैचों की 21 पारियों में 28.64 की बेहतरीन औसत और 10.45 की इकॉनमी रेट से 25 विकेट अपने नाम किए हैं। इन्होंने आईपीएल में डेथ ओवर में गेंदबाजी की है और इसी वजह से इनका इकॉनमी रेट थोड़ा ज्यादा है।
इसे भी पढ़ें – VIDEO: केएल राहुल के DC टीम की हुई पिटाई, तो ख़ुशी से फूले नहीं समाएं सजींव गोयनका, इशारों में KL को किया ट्रोल