Jasprit Bumrah and Karun Nair Fight: भारत के स्टार बल्लेबाजों में से एक करुण नायर (Karun Nair) साल 2022 के बाद पहली बार आईपीएल में खेलते दिखाई दे रहे हैं और अपने पहले ही मैच में उन्होंने भारत के सबसे दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से लड़ाई कर ली है, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है।
जसप्रीत बुमराह से भिड़े Karun Nair
बता दें कि आईपीएल 2025 में आज दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली के रन चेस के दौरान करुण नायर (Karun Nair) और जसप्रीत बुमराह आपस में लड़ाई कर बैठे हैं।
दरअसल, जब करुण डबल रन ले रहे थे, तो उस दौरान जसप्रीत बुमराह स्टंप्स के पास खड़े थे। इस बीच वह उनसे टकरा गए। लेकिन वह रुके नहीं और उन्होंने अपना रन पूरा किया। इससे बुमराह काफी नाखुश दिखाई दिए। बुमराह ने इसको लेकर उनसे कुछ बात भी कही। इसके बाद नायर ने मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या से बात की। लेकिन हार्दिक ने कहा कोई बात नहीं जाने दो। मगर रोहित मैदान में मजे लेते नजर आए।
Rohit’s Reaction on whole Bumrah-Karun Nair Controversy 😭😭😭 pic.twitter.com/vUDQM8FiZW
— ADARSH (@Adarshdvn45) April 13, 2025
मजे लेते दिखाई दिए रोहित शर्मा
करुण नायर (Karun Nair) और जसप्रीत बुमराह की लड़ाई के बाद रोहित शर्मा बीच मैदान पर खड़े होकर हंसते हुए और मुंडी हिलाते हुए नजर आए। इस दौरान रोहित ने कुछ कहा तो नहीं लेकिन उनके हाव-भाव से ऐसा लग रहा था जैसे वह करुण को समझा रहे हों कि भाई वह जसप्रीत बुमराह है उससे पंगा मत लो।
करुण नायर ने खेली 89 रन की पारी
इस मैच की बात करें तो इस मैच में करुण नायर ने 40 गेंद में 89 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 12 चौके और 5 छक्के जुड़े हैं। उनका स्ट्राइक रेट 222.25 का रहा है। उनका विकेट मिचेल सेंटनेर ने चटकाया है। आपको जानकर काफी हैरानी होगी। लेकिन आईपीएल 2018 के बाद करुण ने आईपीएल में कोई अर्धशतक जड़ा है।